Homeव्यवसायAlia Bhatt Gets Angry After Video Of New House Gets Leaked Online...

Alia Bhatt Gets Angry After Video Of New House Gets Leaked Online Portal – Amar Ujala Hindi News Live – Alia Bhatt:घर की तस्वीरें वायरल होने पर भड़कीं आलिया, बोलीं


मंगलवार शाम आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें वह अपनी प्राइवेसी, सिक्योरिटी को लेकर बात करती दिखीं। दरअसल, अपने बन रहे नए घर की तस्वीरें, वीडियो ऑनलाइन देखकर वह काफी नाराज हैं। जानिए, अपनी पोस्ट में आलिया भट्ट ने क्या लिखा है। 

इंस्टाग्राम पोस्ट में वीडियो बनाने वालों को लताड़ती दिखीं आलिया 

आलिया भट्ट अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखती हैं, ‘मैं जानती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह की कमी है, कई बार आपकी खिड़की से दिखने वाला नजारा किसी और के घर होता है। लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आपको किसी के घर की वीडियो बनाने और उसे ऑनलाइन डालने का हक मिल जाता है। हमारा घर, जो अभी बन रहा है, उसकी कई वीडियो रिकॉर्ड की गई हैं और बिना हमारी जानकारी, परमिशन के कई पब्लिकेशन ने उसे शेयर किया है। यह एक साफ तौर पर प्राइवेसी का उल्लंघन है और एक सीरियस सिक्योरिटी से जुड़ा मामला भी है। किसी के पर्सनल स्पेस की फोटो या वीडियो बिना इजाजत लेना कंटेंट नहीं होता है। यह गलत बात है, इसे नॉर्मल नहीं बनाना चाहिए।’  

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)



आलिया ने वीडियो हटाने की अपील की 

आलिया भट्ट अपनी पाेस्ट में आगे लिखती हैं, ‘जरा सोचिए क्या आप यह सब सहेंगे कि आपके घर के अंदर की वीडियो कोई बनाकर सबके साथ बांट दे, वो भी आपकी जानकारी के बिना? हममें से कोई नहीं सहेगा। इसलिए मेरी एक रिक्वेस्ट, अपील है, अगर आपको ऐसा कोई कंटेंट ऑनलाइन दिखे, तो प्लीज उसे आगे न बढ़ाएं और न ही शेयर करें। मीडिया के साथियों से जो ये फोटो और वीडियो चला चुके हैं, मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज इन्हें तुरंत हटा दें। थैंक्स।’


आलिया की मां सोनी राजदान और यूजर्स ने दिए रिएक्शन

आलिया भट्ट की पोस्ट पर उनकी मां सोनी राजदान ने रिएक्शन दिया है। वह लिखती हैं, ‘यह शॉकिंग, कोई पब्लिकेशन ऐसा कैसे कर सकता है। उम्मीद है कि वे इसे तुरंत हटा देंगे। साथ ही ऐसी बातों को लेकर हर इंसान को जिम्मेदार बनना चाहिए।’ सोनी राजदान के अलावा फैंस ने भी आलिया भट्ट को सपोर्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे लोगों को सिविक सेंस भी नहीं है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तब लोग पूछते हैं कि विराट कोहली लंदन क्यों शिफ्ट हो गया।’ इसी तरह के कई कमेंट्स यूजर्स ने आलिया की पोस्ट पर किए हैं। 




आलिया भट्ट का करियर फ्रंट 

आलिया भट्ट के करियर फ्रंट की बात की जाए तो वह इस साल एक फिल्म ‘अल्फा’ कर रही हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, इसमें आलिया एक स्पाई का रोल करती दिखेंगी। इस फिल्म में शरवरी वाघ भी हैं। 

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments