Homeव्यवसायAkshay Kumar Reveals On His Negative Character In Haiwaan In An Interview...

Akshay Kumar Reveals On His Negative Character In Haiwaan In An Interview With Cm Devendra Fadnavis – Amar Ujala Hindi News Live


मंगलवार को अक्षय कुमार फिक्की फ्रेम्स 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने साइबर क्राइम जैसी बातों को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लंबी चर्चा की। इसी दौरान अपनी फिल्म ‘हैवान’ को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से सलाह मांगी। साथ ही अपने किरदार का जिक्र भी कर दिया। 

नेगेटिव रोल में नजर आएंगे अक्षय कुमार 

कार्यक्रम में अक्षय ने कहा, ‘मैं एक ऐसी फिल्म कर रहा हूं, जिसमें नेगेटिव रोल निभा रहा हूं। मैं सोच रहा था कि मुझे यह करना चाहिए या नहीं। फिल्म का नाम ‘हैवान’ है। लेकिन अंत में मैं हार जाता हूं। ‘हैवान’ हार जाता है।’ इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अक्षय कुमार को सपोर्ट किया और कहा, ‘हां, आपको यह रोल जरूर करना चाहिए। आप जैसे मल्टी टैलेटेंड एक्टर को हर तरह के रोल निभाने चाहिए। आखिरकार, एक कलाकार की उपलब्धि क्या है? जिन फिल्मों में खलनायक हार जाता है, उनमें भी किरदार अक्सर नायक से ज्यादा असर छोड़ता है। यही क्रिएटिविटी है। लेकिन हीरो के तौर पर आप और फिल्में करते रहिए।’  

ये खबर भी पढ़ें: Too Much: ट्विंकल-अक्षय ने खोला शादी से जुड़ा राज, ‘टू मच’ शो में सैफ ने सुनाया हमले का डरावना किस्सा 

View this post on Instagram

A post shared by Bollywood Hungama🎥 (@realbollywoodhungama)

नेगेटिव रोल करने की चाहत हुई पूरी


अक्षय कुमार भी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, ‘मुझे एक नेगेटिव रोल निभाने का मन था, इसलिए मैं ‘हैवान’ कर रहा हूं। ज्यादातर मैं फिल्म में हीरो के रोल ही निभाता हूं।’ अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘हैवान’ एक थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म में 17 साल बाद सैफ अली खान और अक्षय कुमार साथ काम कर रहे हैं।  





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments