इस वक्त बॉलीवुड सितारे गुजरात के अहमदाबाद में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शामिल हो रहे हैं। अक्षय भी इस इवेंट के लिए गुजरात पहुंचे हैं। इवेंट से पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह वडनगर के चर्चित हाटकेश्वर मंदिर के दर्शन कर रहे हैं।
मंदिर दर्शन किए, फैंस को नहीं किया निराश
अक्षय कुमार ने वडनगर के चर्चित हाटकेश्वर मंदिर में भगवान के दर्शन किए। मंदिर दर्शन के बाद अक्षय ने फैंस को भी निराशा नहीं किया। मंदिर में मौजूद फैंस का अभिनेता ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया है।
ये खबर भी पढ़ें: Akshay Kumar: ‘हैवान’ में दर्शकों को हैरान करेंगे अक्षय, खिलाड़ी कुमार ने किरदार को लेकर किया खुलासा
अक्षय का लुक बदला हुआ दिखा
वायरल वीडियो में अक्षय कुमार का लुक काफी बदला सा नजर आया। वह काफी पतले नजर आ रहे हैं। इस बात ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा। एक यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट किया, ‘डाइटिंग कर रहे हैं, भाई।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जॉन अब्राहम क्यों लग रहे हैं, अक्षय सर।’ एक अन्य फैन ने कमेंट किया, ‘पॉलिटिक्स के लिए रेडी हो रहे हैं?’। कई यूजर ने अक्षय की वायरल वीडियाे पर हार्ट इमोजी के रिएक्शन भी दिए हैं।

अपकमिंग फिल्म में करेंगे नेगेटिव रोल
अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म ‘हैवान’ में नेगेटिव रोल निभाएंगे। पिछले दिनों अपने किरदार के बारे में अक्षय कुमार ने फैंस को बताया। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘हैवान’ एक थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म में 17 साल बाद सैफ अली खान और अक्षय कुमार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म को प्रियदर्शन निर्देशित कर रहे हैं।


