Bollywood Celebs Diwali Wishes: अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक ने फैंस को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। कई और सेलेब्स भी दिवाली विशेज सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं।

अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
{“_id”:”68f5d91ea92aa827250cd174″,”slug”:”akshay-kumar-amitabh-bachchan-shilpa-shetty-and-other-bollywood-celebs-wishes-diwali-to-fans-2025-10-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”‘हर मुस्कान से रोशन हो ये त्योहार’ अक्षय ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, बिग बी से लेकर इन सेलेब्स ने किया विश”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
Bollywood Celebs Diwali Wishes: अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक ने फैंस को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। कई और सेलेब्स भी दिवाली विशेज सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं।

अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
दिवाली की राैनक से हर घर रोशन है, बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्योहार को अलग-अलग ढंग से सेलिब्रेट कर रहे हैं। कई सेलेब्स ने फैंस को भी दिवाली की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए दी हैं। कुछ सेलेब्स ने दिवाली से जुड़े फोटो, वीडियो भी शेयर किए हैं।
अक्षय कुमार और बिग बी ने दी शुभकामनाएं
अक्षय कुमार ने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट शेयर की। वह पोस्ट में लिखते हैं, ‘हर मुस्कान से रोशन हो ये त्योहार।’ आगे वह दिवाली की शुभकामनाएं फैंस को देते हैं। इसी तरह अमिताभ बच्चन ने भी एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके लिखा, ‘दीपावली की अनेक अनेक शुभकामनाएं।’
हर मुस्कान से रोशन हो ये त्योहार। Wishing you love, light and laughter this Diwali. #HappyDiwali 🪔✨ pic.twitter.com/inAp1l3BFz
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 20, 2025
T 5537 टी ५५३७ -दीपावली की अनेक अनेक शुभकामनाएँ pic.twitter.com/gsUKGdwDUF
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 19, 2025

