
सन ऑफ सरदार 2 का पहले दिन का कलेक्शन
अब तक प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार अजय देवगन की फिल्म ने पहले दिन 5.39 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला है। अजय की पहली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ से तुलना करें तो ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पहले दिन का कलेक्शन आधा है। बताते चलें कि फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ ने साल 2012 में पहले दिन 10.80 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी।
‘धड़क 2’ से बाजी मार लेगी अजय की फिल्म
अपनी ही पिछली फिल्म से अजय की ‘सन ऑफ सरदार 2’ पिछड़ गई हो, लेकिन आज ही रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ से कलेक्शन के मामले में बाजी मार ली है। सिद्धांत और तृप्ति की फिल्म ‘धड़क 2’ ने 2.48 करोड़ का कलेक्शन ही पहले दिन किया है। जबकि अजय की फिल्म का कलेक्शन दोगुना है। फिल्म ‘धड़क 2’ की कमजोर शुरुआत का फायदा ‘सन ऑफ सरदार 2’ को आगे भी मिल सकता है।
‘सैयारा’ खड़ी कर सकती है मुश्किल
फिल्म ‘धड़क 2’ चाहे अजय की फिल्म के लिए कड़ा मुकाबना ना बने सके लेकिन ‘सैयारा’ जरूर मुश्किल खड़ी कर सकती है। इस फिल्म ने आज यानी 15वें दिन 7.36 करोड़ रुपये अपने खाते में जमा किए है। यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ आगे बढ़ रही है। ऐसे में ‘सन ऑफ सरदार 2’ का असल मुकाबला ‘सैयारा’ से ही है।
फीकी रही अजय की कॉमेडी फिल्म
अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में एक बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है। फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन और दीपक डोबरियाल जैसे उम्दा कलाकार हैं। इसके बावजूद कहीं ना कहीं अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म कुछ फीकी नजर आती है। यह फिल्म फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की तरह हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर नहीं करती है।