‘कांथा’ की कमाई में नहीं दिखा फर्क
साउथ फिल्म ‘कांथा’ को लेकर सोशल मीडिया पर क्रेज दिखा था। दुलकर सलमान स्टारर इस फिल्म ने दूसरे दिन 4.85 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं पहले दिन भी इसने 4.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म का कुल कलेक्शन 9.20 करोड़ रुपये हो चुका है। वीकएंड पर भी इस फिल्म के कलेक्शन में बहुत अधिक उछाल नहीं दिखा है।
‘हक’ का कलेक्शन फिर बढ़ा
यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ के लिए भी शनिवार यानी वीकएंड का दिन अच्छी खबर लेकर आया। इस फिल्म का कलेक्शन शुक्रवार को यानी 8वें दिन 65 लाख रुपये रह गया था। लेकिन शनिवार को यानी 9वें दिन फिल्म की कमाई बढ़ी, इसने 1.15 करोड़ रुपये कमाए। कुल कलेक्शन भी 15.80 करोड़ रुपये हो चुका है।
‘द गर्लफ्रेंड’ को भी मिला वीकएंड का फायदा
फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ में लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना है। इस फिल्म ने भी शनिवार को यानी 9वें दिन 1.70 करोड़ रुपये कमाए हैं। 8वें दिन इसका कलेक्शन 1 करोड़ रुपये रहा। फिल्म का कुल कलेक्शन भी 14 करोड़ रुपये हो चुका है। वीकएंड का दिन इस फिल्म के लिए भी फायदेमंद साबित हुआ।






