Homeव्यवसायAishwarya Rai Bachchan Celebrates Her 52th Birthday On 1st November Know Her...

Aishwarya Rai Bachchan Celebrates Her 52th Birthday On 1st November Know Her Movies And Networth – Entertainment News: Amar Ujala



ऐश्वर्या राय बच्चन की जिंदगी कामयाबी, परिवार और लग्जरी का मेल है। उनकी मेहनत से आज वे न सिर्फ एक स्टार हैं, बल्कि बिजनेस वुमन भी हैं। जानिए आज उनके जन्मदिन पर जानिए फिल्मों और नेटवर्थ के बारे में… 




Aishwarya Rai Bachchan celebrates her 52th birthday on 1st november know her movies and networth

ऐश्वर्या राय बच्चन
– फोटो : x


ऐश्वर्या का जन्म

1 नवंबर को बॉलीवुड की दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्मदिन है। 1973 में मंगलौर में पैदा हुईं ऐश्वर्या ने 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज जीता और फिर फिल्मों में धमाल मचा दिया। आज वो न सिर्फ एक्टिंग, बल्कि फैशन और ग्लोबल ब्रांड्स की क्वीन हैं। उनके पति अभिषेक बच्चन, ससुर अमिताभ बच्चन और बेटी आराध्या के साथ वो बच्चन परिवार की शान हैं। 


Aishwarya Rai Bachchan celebrates her 52th birthday on 1st november know her movies and networth

ऐश्वर्या राय बच्चन
– फोटो : x


ऐश्वर्या की सुपरहिट फिल्में

ऐश्वर्या ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इस लिस्ट में ‘ताल’, ‘देवदास’, ‘धूम 2’, ‘गुरु’, जोधा अकबर’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ और ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ भी शामिल है। ऐश्वर्या ने 50 से ज्यादा फिल्में कीं, जिनमें कई सुपरहिट रहीं। उनकी फिल्में न सिर्फ हिट हुईं, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की। ऐश्वर्या को अभिनय के लिए कई बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है।


Aishwarya Rai Bachchan celebrates her 52th birthday on 1st november know her movies and networth

ऐश्वर्या राय बच्चन
– फोटो : x


ऐश्वर्या की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। ऐश्वर्या कई ब्रांड्स की ब्रांड एम्बेस्डर हैं। वह विज्ञापनों से 6 से 7 करोड़ रुपये प्रति ऐड वसूल कर लेती हैं। विज्ञापन से सालाना वह 80 से 90 करोड़ रुपये कमा लेती हैं। अगर बात रैंप शो की करें तो उन्होंने हाल ही में हुए पेरिस फैशन वीक 2025 में एक शो के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये फीस ली थी। ऐश्वर्या की कुल नेटवर्थ 900 करोड़ रुपये है। 


Aishwarya Rai Bachchan celebrates her 52th birthday on 1st november know her movies and networth

ऐश्वर्या राय बच्चन
– फोटो : x


ऐश्वर्या की प्रॉपर्टी

ऐश्वर्या मुंबई के जुहू इलाके में बच्चन परिवार के साथ ‘जलसा’ बंगले में रहती हैं, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह उनका मुख्य घर है, जहां पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ खुशहाल जीवन बिताती हैं। इसके अलावा बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (मुंबई) 2015 में खरीदा गया 5 बीएचके अपार्टमेंट, जो 21 करोड़ रुपये का है। यह 5,500 वर्ग फुट का लग्जरी फ्लैट है।




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments