Homeव्यवसायActress Sanya Malhotra And Producer Guneet Monga Kapoor Film Kathal Won 71st...

Actress Sanya Malhotra And Producer Guneet Monga Kapoor Film Kathal Won 71st National Film Awards – Amar Ujala Hindi News Live


सटायर कॉमेडी फिल्म ‘कटहल’ में सान्या मल्होत्रा ने एक पुलिस ऑफिस का रोल किया था। साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म के निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा हैं और फिल्म की एक प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा भी हैं। इसने बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है। इसे लेकर गुनीत मोंगा और सान्या मल्होत्रा काफी खुश हैं। 

सान्या बोलीं- ‘यह अवॉर्ड सार्थक सिनेमा चुनने के लिए इंस्पायर करता है’


सान्या मल्होत्रा फिल्म ‘कटहल’ को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर काफी खुश हैं। वह कहती हैं, ‘मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। ‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है। यह कहानी मेरे लिए बेहद खास रही है। मैं गुनीत मोंगा, अचिन जैन और पूरी टीम की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इतना अनोखा किरदार दिया। यह फिल्म सटायर के जरिए समाज की सच्चाई दिखाती है। मुझे खुशी है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आई। नेशनल अवॉर्ड तो मुझे सार्थक सिनेमा चुनने के लिए इंस्पायर करता है। मेरी ज्यूरी और ‘कटहल’ फिल्म को सपोर्ट करने वाले सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।’  

ये खबर भी पढ़ें: 71st National Film Award: शाहरुख-विक्रांत को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, बेस्ट एक्ट्रेस बनीं रानी; देखें पूरी लिस्ट 

गुनीत मोंगा भी बहुत शुक्रगुजार हैं 

फिल्म ‘कटहल’ को मिले इस सम्मान से प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा भी काफी उत्साहित हैं। वह कहती हैं, ‘यह हर उस आवाज की जीत होती है जो सुनी जानी चाहिए। इस सम्मान के लिए हमारे पास शब्द नहीं है। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं। हमारे डायरेक्टर यशोवर्धन मिश्रा और को-राइटर अशोक मिश्रा को एक ऐसी कहानी गढ़ने के लिए बधाई जो बेहद मानवीय है। बालाजी टेलीफिल्म्स की हमारी को-प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर का बहुत-बहुत शुक्रिया। सान्या मल्होत्रा के बारे में क्या कहें, उन्होंने महिमा के रोल में जान फूंक दी थीं। सबको बहुत बहुत शुक्रिया।’  



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments