अभिनेता संजय मिश्रा जल्द ही फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ में नजर आएंगे। फिल्म का टाइटल जितना दिलचस्प है, उतना ही मजेदार है इस फिल्म का पोस्टर जो आज बुधवार को रिलीज हुआ है। संजय मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे शेयर किया है। दुर्लभ प्रसाद का किरदार खुद संजय मिश्रा निभा रहे हैं। दुल्हन खोज अभियान पर निकले दुर्लभ प्रसाद की क्या-क्या डिमांड हैं? जानिए
मजेदार अंदाज में साझा किया पोस्टर
संजय मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें फिल्म का पोस्टर है। पोस्टर इस अंदाज में दिया गया है, जैसा कि अखबारों में वर-वधू की तलाश वाले विज्ञापन दिए जाते हैं। इसमें दुल्हन की तलाश में कोई युवक नहीं, बल्कि 50-55 वर्षीय पुरुष है। शख्स का नाम है दुर्लभ प्रसाद जो वाराणसी में मुंडन स्पेशलिस्ट ‘नाई’ है।
View this post on Instagram
A post shared by Sanjay Mishra (@imsanjaimishra)