Homeव्यवसायAbhishek Bachchan Gives Befitting Reply To Trolls Alleging He Bought Awards -...

Abhishek Bachchan Gives Befitting Reply To Trolls Alleging He Bought Awards – Amar Ujala Hindi News Live


अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हाल ही में इस बात को लेकर एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने उन्हें ट्रोल किया है। इस यूजर का कहना है कि अभिषेक बच्चन ने यह अवॉर्ड खरीदा है। इस बात पर अभिषेक बच्चन का जवाब भी आया है। उस यूजर की बात का जवाब अभिषेक ने सोशल मीडिया पर ही दिया है। 

यूजर ने लगाया था आरोप


एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने लिखा है, ‘भले ही वह (अभिषेक बच्चन) एक मिलनसार इंसान हैं। लेकिन मुझे यह कहने में कोई हर्ज नहीं है कि पेशेवर तौर पर अभिषेक बच्चन इस बात का उदाहरण हैं कि कैसे अवॉर्ड्स खरीदना और जबरदस्त पीआर के जरिए रिलेवेंट बने रह सकते हैं। भले ही आपके करियर में एक भी सोलो ब्लॉकबस्टर न हो। इस साल उन्हें ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए अवॉर्ड मिला। एक ऐसी फिल्म जिसे कुछ पैसे वाले समीक्षकों के अलावा किसी ने नहीं देखा। अब मैं ये सारे ट्वीट देख रहा हूं जिनमें कहा जा रहा है कि 2025 उनका साल है। उनसे कहीं बेहतर एक्टर्स हैं जो ज्यादा पहचान, काम, तारीफ और अवॉर्ड्स के हकदार हैं। लेकिन अफसोस। उनके पास पीआर की समझ और पैसा नहीं है।’ 

 

ये खबर भी पढ़ें: ‘एक ही परिवार के तीन सदस्य’, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को लेकर अमिताभ बच्चन ने किया पोस्ट, बताई अपनी फीलिंग्स

अभिषेक बच्चन ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब 

यूजर के आरोप के जवाब में अभिषेक बच्चने उसकी पोस्ट पर जाकर कमेंट किया। वह लिखते हैं, ‘मैंने कभी कोई अवॉर्ड नहीं खरीदा या कोई पीआर प्रमोशन नहीं किया। यह मेरी कड़ी मेहनत, खून-पसीना और आंसू हैं। लेकिन मुझे शक है कि आप मेरी कही या लिखी किसी भी बात पर विश्वास करेंगे। इसलिए आपको चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है कि मैं और भी ज्यादा मेहनत करूं जिससे फ्यूचर में होने वाली किसी भी अचीवमेंट पर आपको फिर कभी शक न हो। मैं आपको गलत साबित कर दूंगा।’  

 

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments