60 साल के आमिर खान को हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ आउटिंग पर देखा गया। दोनों बिल्कुल सादगी भरे लिबास में नजर आए। आमिर और गौरी स्प्रैट एक कार में बैठकर आउटिंग के लिए निकले, जिसे पैपराजी घेरते दिखे। लगातार कार के शीशे पर कैमरा, फोन रखकर आमिर और उनकी गर्लफ्रेंड की फोटो लेते दिखे।
क्या था आमिर और गौरी स्प्रैट का रिएक्शन
पैपराजी ने साथ में आमिर और गौरी स्प्रैट की फोटाे लेनी चाही, जिसे दाेनों ने अवॉयड किया। वह घर से बाहर निकले और तेजी से अपनी कार में जाकर बैठ गए। पैपराजी बार-बार दोनों का नाम पुकारते रहे और कार के शीशे पर कैमरा, फोन लगाकर फोटो क्लिक करने की कोशिश करते दिखे। गौरी तो अपना फेस भी कवर करती दिखीं।
पहले भी गौरी स्प्रैट ने पैपराजी को टोका
पिछले दिनों भी गौरी स्प्रैट का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने पैपराजी को टोका, उन पर गुस्सा करती दिखीं। वह वीडियो में कहती हैं, ‘मैं मॉर्निंग वॉक पर आई हूं। मुझे अकेला छोड़ दो।’ यह बात कहते हुए वह काफी नाराज नजर आईं। पैपराजी ने उनकी बात सुनकर भी पीछा नहीं छोड़ा, देर तक रिकॉर्डिंग करते रहे। बताते चलें कि गौरी स्प्रैट और आमिर लगभग 25 साल से दोस्त हैं। पिछले 18 महीनों से वह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: यह पुरस्कार पाने वाले पहले अभिनेता बनेंगे आमिर खान, पुणे में आयोजित भव्य समारोह में किया जाएगा सम्मानित
आमिर खान की अपकमिंग फिल्में
आमिर खान ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाने की बात कह चुके हैं। इस साल वह फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ और ‘कुली’ में नजर आए। ‘कुली’ में उन्होंने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक्टिंग की।


