VOYD – CAMP REGISTRATION FORM महिला सशक्तिकरण, सामाजिक उत्थान एवं जागरूकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित सामाजिक जागरूकता एवं मार्गदर्शन शिविर-2026 यह जागरूकता शिविर महिलाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।पूरा नाम पिता / पति का नाम मोबाइल नंबर पूरा पतातालुका / तहसील जिला -- जिला चुनें --अहमदनगरअकोलाअमरावतीऔरंगाबादबीड़भंडाराबुलढाणाचंद्रपुरधुलेगडचिरोलीगोंदियाहिंगोलीजलगांवजालनाकोल्हापुरलातूरमुंबई शहरमुंबई उपनगरनागपुरनांदेड़नंदुरबारनासिकधाराशिव (उस्मानाबाद)पालघरपरभणीपुणेरायगढ़रत्नागिरीसांगलीसातारासिंधुदुर्गसोलापुरठाणेवर्धावाशिमयवतमालपिनकोड राज्य देश पासपोर्ट साइज फोटो (Live Camera)📷 फोटो लें 📸 Capture 🔄 दोबारा फोटो लें हस्ताक्षर (Signature) ✍️ Clear / दोबारा साइन करें यह शिविर पूर्णतः महिला सशक्तिकरण, सामाजिक जागरूकता एवं मार्गदर्शन के उद्देश्य से आयोजित किया गया है ... यह शिविर पूर्णतः महिला सशक्तिकरण, सामाजिक जागरूकता एवं मार्गदर्शन के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, जिसमें प्रतिभागियों को केवल सामान्य जानकारी प्रदान की जाती है। इस शिविर के माध्यम से किसी भी प्रकार के आर्थिक लाभ, अनुदान, सहायता, रोजगार, योजना, प्रमाण-पत्र अथवा किसी सुविधा की कोई गारंटी, आश्वासन या दावा नहीं किया जाता तथा शिविर के अंतर्गत किसी भी प्रकार का धन, शुल्क, चंदा या अन्य वित्तीय लेन-देन पूर्णतः वर्जित है। शिविर में दी गई समस्त जानकारी केवल जागरूकता हेतु है और इसे किसी भी प्रकार का सरकारी आदेश, कानूनी सलाह या अधिकृत निर्णय न माना जाए। प्रतिभागियों द्वारा प्रदान की गई जानकारी यदि असत्य, अपूर्ण, भ्रामक या गलत पाई जाती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं प्रतिभागी की होगी, संस्था की नहीं। संस्था किसी भी सरकारी विभाग, अधिकारी, न्यायालय अथवा प्राधिकरण की अधिकृत प्रतिनिधि नहीं है और न ही किसी सरकारी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करती है। शिविर के दौरान एकत्र की गई व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग केवल महिला सशक्तिकरण से संबंधित गतिविधियों एवं संपर्क प्रयोजन तक ही सीमित रहेगा। शिविर में किसी भी प्रकार के विवाद, दबाव, अनुचित आचरण, गलत मांग या अव्यवस्था की स्थिति में संस्था को संबंधित व्यक्ति की भागीदारी निरस्त करने का पूर्ण अधिकार होगा। किसी भी प्रकार के विवाद, दावा या विधिक कार्यवाही की स्थिति में न्याय क्षेत्र केवल भावनगर (गुजरात) रहेगा। नहीं दी जाती। Read more फॉर्म जमा करें