Homeव्यवसायहुमा कुरैशी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कसा तंज, बोलीं- आधे से ज्यादा...

हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कसा तंज, बोलीं- आधे से ज्यादा लोगों को ठीक से हिंदी नहीं आती – Huma Qureshi Says More Than Half The People In Bollywood Dont’s Speak Hindi Properly


हुमा कुरैशी ने फिल्मों के बाद वेब सीरीज की दुनिया में भी अलग जगह अपने लिए बना ली है। हाल ही में एक्ट्रेस की सीरीज ‘महारानी’ रिलीज हुई। इस सीरीज के लिए उन्होंने बिहारी भाषा सीखी। अपने किरदार को दमदार बनाने के लिए काफी मेहनत की। लेकिन हुमा का मानना है कि बॉलीवुड की स्थिति अलग है। हिंदी सिनेमा से जुड़े होने के बाद भी कई लोगों को बॉलीवुड में हिंदी नहीं आती है। इस बात से हुमा काफी दुखी हैं।  

इंग्लिश में दी जाती है स्क्रिप्ट 


हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पाॅडकास्ट में हुमा कुरैशी ने कहा, ‘हिंदी फिल्म इंडस्ट्री होने के बावजूद आधे से ज्यादा लोग ठीक से हिंदी नहीं जानते हैं। सेट पर बातचीत भी इंग्लिश में होती है। यहां तक कि हमारी स्क्रिप्ट भी इंग्लिश में ही छपती है। मेरा सवाल है कि आप फिल्में किसके लिए बना रहे हैं? आप इन्हें हिंदी बोलने वाले दर्शकों के लिए बना रहे हैं। तो कम से कम हिंदी तो बोलिए।’ 

जल्द ही कोई भी भाषा सीख जाती हैं हुमा कुरैशी

पिछले दिनों हुमार कुरैशी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि वह कोई भी भाषा जल्दी सीख जाती हैं। वह कहती हैं, ‘अगर मैं किसी के साथ रोज आधा या एक घंटा बिताऊं, तो उनकी तरह बोलना शुरू कर सकती हूं।’  

ये खबर भी पढ़ें: ‘मुझे ग्रे किरदार निभाने में मजा आता है’, ‘दिल्ली क्राइम 3’ में खुद की भूमिका पर हुमा कुरैशी ने दी प्रतिक्रिया

लव लाइफ काे लेकर भी चर्चा में हुमा 

कुछ दिन पहले हुमा कुरैशी को सिंगर हिमेश रेशमिया के म्यूजिक कॉन्सर्ट में देख गया। इस कॉन्सर्ट में वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह के साथ देखा गया। रचित ने हुमा के गले में हाथ डाला हुआ था, यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। लेकिन अब तक अपने रिश्ते को लेकर हुमा कुरैशी ने कोई बयान नहीं दिया। अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली कंफर्म नहीं किया है।  



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments