साल 2025 बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के लिए खुशियों भरा रहा है। इस साल कई मशहूर जोड़ों ने अपने परिवार में नन्ही परी का स्वागत किया। राजकुमार राव-पत्रलेखा, अथिया शेट्टी-केएल राहुल, कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा और अरबाज खान-शूरा खान जैसे सितारों के घर बेटियों का जन्म हुआ। इन खुशखबरी ने फैंस को भी उत्साहित कर दिया।

2 of 5
राजकुमार राव और पत्रलेखा
– फोटो : इंस्टाग्राम
राजकुमार राव और पत्रलेखा
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने 15 नवंबर 2025 को अपनी पहली संतान का स्वागत किया। यह खुशखबरी उनकी चौथे शादी की सालगिरह के दिन आई, जिसने इसे और भी खास बना दिया। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘भगवान ने हमें सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है।’
A post shared by Rajkumar Rao (@rajkumarraofficial)

3 of 5
अथिया शेट्टी और के एल राहुल
– फोटो : इंस्टाग्राम
अथिया शेट्टी और के एल राहुल
क्रिकेटर के एल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 24 मार्च 2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर कर खुशखबरी दी। अथिया शेट्टी और केएल राहुल की बेटी का नाम इवारा रखा है। इस नाम का अर्थ ‘ईश्वर का उपहार’ है। 18 अप्रैल को राहुल के बर्थडे पर अथिया ने पहली बार बेटी की झलक दिखाई, जो फैंस को बहुत पसंद आई।
A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

4 of 5
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
– फोटो : इंस्टाग्राम
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
‘शेरशाह’ फेम कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 15 जुलाई 2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया। जुलाई के आखिर में अस्पताल से घर लौटने पर फैमिली ने भव्य वेलकम किया। कपल ने अभी बेटी का नाम गोपनीय रखा है और प्राइवेसी की अपील की है। दिवाली 2025 पर दोनों ने मैचिंग आउटफिट्स में पहली बार पैरेंट्स के रूप में फोटो शेयर की, जो फैंस के बीच वायरल हो गई।
A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

5 of 5
अरबाज खान और शूरा खान
– फोटो : इंस्टाग्राम
अरबाज खान और शूरा खान
अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान ने 5 अक्तूबर 2025 को हिंदूजा हॉस्पिटल में एक बेटी को जन्म दिया। अगले ही दिन कपल ने इंस्टाग्राम पर नाम अनाउंस किया। अरबाज खान और शूरा खान ने अपनी का नाम ‘सिपारा खान’ रखा है। सलमान खान समेत खान फैमिली ने इस पल को जमकर सेलिब्रेट किया।
A post shared by sshura Khan (@sshurakhan)


