आफताब शिवदासानी ने ‘मस्ती’ सीरीज की सभी फिल्मों में काम किया है। जल्द ही ‘मस्ती 4’ में भी वह नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर ही इन दिनों वह प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने करियर से जुड़े कुछ किस्से सुनाए। इसी दौरान अपनी नई कार के गायब होने वाली बात भी साझा की। इस काम के पीछे उनके दो को-एक्टर्स शामिल थे। जानिए कौन थे वो? और उन्होंने आफताब के साथ ऐसा क्यों किया?
पार्किंग से गायब मिली आफताब की कार
हाल ही में आफताब शिवदासानी, रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय ने मैशेबल इंडिया से बातचीत की। इस इंटरव्यू के दौरान ही रितेश ने बताया कि एक बार ‘मस्ती’ फिल्म के सेट पर उन्होंने और विवेके ओबेराय ने आफताब शिवदासानी की नई कार छिपा दी थी। रितेश ने बताया कि उन्होंने किसी तरह आफताब की कार की चाबी ली और उनकी कार पार्किंग वाली जगह से हटाकर दूसरी गली में पार्क कर दी। इसके बाद चाबी को वापस रख दिया। जब आफताब शूटिंग खत्म कर अपनी कार की तरफ बढ़े तो उन्हें कार नहीं मिली। इस बात पर वह काफी डर गए। थोड़ी देर बाद उन्हें पता चला कि रितेश और विवेक ने उनकी कार छिपा दी है। फिर तो दोनों पर जमकर भड़क गए। आफताब ने भी इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें इस प्रैक पर गुस्सा आया लेकिन बाद में उन्होंने भी रितेश और विवेक पर कई प्रैंक किए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: मजेदार या अश्लील? ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर देख नेटिजेंस ने दिए ऐसे रिएक्शन; एडल्ट जोक्स पर कही यह बात
कब रिलीज होगी फिल्म
‘मस्ती 4’ का निर्देशन रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ फेम निर्देशक मिलाप जावेरी ने किया है। ‘मस्ती 4’ 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की टक्कर थिएटर में फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा ‘120 बहादुर’ से होगी।