बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपूर परिवार से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगी। हाल ही में इसका ट्रेलर सामने आया है। ट्रेलर में करीना कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक बिल्कुल अलग अंदाज में दिखे। लेकिन आलिया भट्ट की गैरमौजूदी फैंस को अखर गई।
रणबीर की मस्ती, करीना का खुल गया एक राज
‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ के ट्रेलर की शुरुआत में पूरा कपूर परिवार राजकपूर की 100वीं जयंती के मौके पर एक साथ आता है। सभी बताते हैं कि परिवार को खाने-पीने का शौक है। रणबीर को अपने कजिन के साथ कुकिंग करते हुए भी देखा। सभी ने फैमिली से जुड़ी खास बातें शेयर कीं। रणबीर कपूर ट्रेलर में काफी मस्ती करते भी दिखे। वहीं करीना कपूर को गॉसिप जानने का शौक है, इस बात का खुलासा उनके कजिन ने किया।
View this post on Instagram
सैफ अली खान को देख आलिया भट्ट को लेकर यूजर्स ने किए सवाल?
‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ के ट्रेलर में करीना कपूर के साथ सैफ अली खान भी नजर आए। लेकिन रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट नहीं दिखीं। इस पर यूजर्स ने सवाल कर दिए। फैंस ने पूछा कि आलिया कहां है?


