Homeव्यवसाय‘डाइनिंग विद कपूर्स’ का ट्रेलर रिलीज, रणबीर और करीना का दिखा मस्ती...

‘डाइनिंग विद कपूर्स’ का ट्रेलर रिलीज, रणबीर और करीना का दिखा मस्ती भरा अंदाज; नहीं दिखीं आलिया भट्ट – Dining With The Kapoors Trailer Released Ranbir And Kareena Share Memories With Family


बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपूर परिवार से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगी। हाल ही में इसका ट्रेलर सामने आया है। ट्रेलर में करीना कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक बिल्कुल अलग अंदाज में दिखे। लेकिन आलिया भट्ट की गैरमौजूदी फैंस को अखर गई।

रणबीर की मस्ती, करीना का खुल गया एक राज 

‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ के ट्रेलर की शुरुआत में पूरा कपूर परिवार राजकपूर की 100वीं जयंती के मौके पर एक साथ आता है। सभी बताते हैं कि परिवार को खाने-पीने का शौक है। रणबीर को अपने कजिन के साथ कुकिंग करते हुए भी देखा। सभी ने फैमिली से जुड़ी खास बातें शेयर कीं। रणबीर कपूर ट्रेलर में काफी मस्ती करते भी दिखे। वहीं करीना कपूर को गॉसिप जानने का शौक है, इस बात का खुलासा उनके कजिन ने किया। 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

सैफ अली खान को देख आलिया भट्ट को लेकर यूजर्स ने किए सवाल? 

‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ के ट्रेलर में करीना कपूर के साथ सैफ अली खान भी नजर आए। लेकिन रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट नहीं दिखीं। इस पर यूजर्स ने सवाल कर दिए। फैंस ने पूछा कि आलिया कहां है?





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments