Homeव्यवसायबच्चाें के बीच दिखा सलमान खान का क्रेज, दबंग टूर की तैयारियों...

बच्चाें के बीच दिखा सलमान खान का क्रेज, दबंग टूर की तैयारियों में पसीना बहाते दिखे भाईजान; देखें वायरल वीडियो – Salman Khan Share Dabangg Tour Rehearsal Video And Interact With Young Fans


सलमान खान ‘बिग बॉस 19’ की होस्टिंग को ब्रेक देकर दबंग टूर पर निकल पड़े हैं। उनकी जगह शो को अब रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। दबंग टूर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन वीडियो में उनके लिए फैंस की दीवानी साफ नजर आ रही है। साथ ही दबंग टूर की तैयारियों सलमान खान भी खूब पसीना बहा रहे हैं। जानिए, इन वायरल वीडियो में क्या खास दिखा। 

बच्चे हाथ मिलाने को बेताब दिखे

सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल है, जिसमें बच्चों की भीड़ एक्टर को देखकर एक्साइटेड नजर आई। बच्चे सलमान का नाम पुकारते दिखे, साथ ही भाईजान से हाथ मिलाने को भी बेताब नजर आए। सलमान ने भी बच्चों को निराश नहीं किया और सबसे हाथ मिलाने की कोशिश की। सलमान ने बच्चों को ‘हैप्पी चिल्ड्रेंस डे’ भी कहा। 

ये खबर भी पढ़ें: सलमान ने धर्मेंद्र को बताया फिटनेस आइडल, दिग्गज अभिनेता की सेहत को लेकर बोले- ‘मुझे उम्मीद है…’ 

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)



सलमान ने डांस रिहर्सल का वीडियो पोस्ट किया 

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह दबंग टूर के लिए डांस रिहर्सल कर रहे हैं। इस डांस रिहर्सल में तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नांडिस भी दिखीं, दोनों एक्ट्रेस अपनी स्टेज परफॉर्मेंस की तैयारियां कर रही हैं। मनीष पॉल को भी स्टेज पर देखा गया, वह दबंग टूर के प्रोग्राम को होस्ट करेंगे। 

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)



सलमान खान का करियर फ्रंट 


सलमान खान के करियर फ्रंट की बात करें वह एक फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की काफी शूटिंग सलमान खान कर चुके हैं।  

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments