अलग-अलग जॉनर की फिल्म हाल ही में थिएटर में रिलीज हुई। फिल्म ‘हक’, ‘जटाधरा’ और ‘गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्मों का कलेक्शन काफी धीमा है। वहीं प्रेडेटर बैडलैंड्स, थामा, एक दीवाने की दीवानियत का कलेक्शन भी लाखों में सिमट गया है। जानिए, बुधवार को इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है।

2 of 8
हक
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
‘हक’ ने की कितनी कमाई
सैकनिल्क के अनुसार यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ ने 6वें दिन 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन भी 12.90 करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘हक’ का बजट लगभग 25 करोड़ रुपये है। अभी तक यह अपना आधा बजट ही वसूल कर सकी है।

3 of 8
‘जटाधरा’ बॉक्स ऑफिस
– फोटो : सोशल मीडिया
‘जटाधरा’ के कलेक्शन में गिरावट
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘जटाधरा’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। इस फिल्म ने 6वें दिन सिर्फ 60 लाख रुपये कमाए हैं। फिल्म की कुल कमाई भी सिर्फ 5.14 करोड़ रुपये है। इस साउथ फिल्म में सोनाक्षी ने नेगेटिव रोल किया है।

4 of 8
प्रेडेटर बैडलैंड्स
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म
हॉलीवुड फिल्म ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ ने शुरुआती दिनों में बढ़िया कलेक्शन किया। लेकिन अब इसकी कमाई भी लाखों में सिट कर रह गई है। फिल्म ने 6वें दिन 9 लाख रुपये ही कमाए हैं। ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ की कुल कमाई भी 12.15 करोड़ रुपये है।

5 of 8
द गर्लफ्रेंड
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘द गर्लफ्रेंड’ की बरकरार उम्मीद
रश्मिका मंदाना की फिल्म का कलेक्शन बहुत अच्छा तो नहीं है लेकिन अब भी यह करोड़ों में कमाई कर रही है। फिल्म ने 6वें दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। साथ ही कुल कलेक्शन भी 10.10 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म में रिलेशनशिप, लव स्टोरी को अलग ही अंदाज में दिखाया गया है।


