Homeव्यवसायAgastya Nanda Upcoming Movie Ikkis Know About His Bollywood Journey Career News...

Agastya Nanda Upcoming Movie Ikkis Know About His Bollywood Journey Career News In Hindi – Entertainment News: Amar Ujala



अगस्त्य नंदा बॉलीवुड के सबसे चर्चित युवा सितारों में से एक हैं। वे महान अभिनेता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती हैं। अगस्त्य का जन्म 14 नवंबर 2000 को मुंबई में हुआ था। वे अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के भांजे हैं। श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य अपनी पढ़ाई कर चुके हैं और वो एक्टिंग में भी कदम रख चुके हैं। फैमिली की वजह से वे शुरू से ही लाइमलाइट में रहे, लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने नाम कमाया है।

 




Trending Videos

Agastya Nanda Upcoming Movie Ikkis Know About His Bollywood Journey Career News in Hindi

अगस्त्य नंदा
– फोटो : इंस्टाग्राम@agastya.nanda


अगस्त्य नंदा का करियर और शुरुआत

अगस्त्य का करियर 2023 में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ से शुरू हुआ। इसमें वे ‘आर्ची एंड्रयूज’ का किरदार निभाते दिखे। यह फिल्म जुगहेड की कहानी पर बेस्ड थी। अगस्त्य की एक्टिंग सरल और नेचुरल लगी, जिसकी क्रिटिक्स ने भी तारीफ की। ‘द आर्चीज’ ने उन्हें असली पहचान दिलाई। 

 


Agastya Nanda Upcoming Movie Ikkis Know About His Bollywood Journey Career News in Hindi

अगस्त्य नंदा
– फोटो : इंस्टाग्राम@agastya.nanda


क्यों मशहूर हैं अगस्त्य नंदा?

अगस्त्य की फेम फैमिली कनेक्शन से शुरू हुई, लेकिन उनकी टैलेंट ने इसे मजबूत किया। ‘द आर्चीज’ के बाद वे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। लोग उन्हें ‘नए जनरेशन का स्टार’ कहते हैं। उनकी सादगी और फिटनेस लुक की वजह से फैंस दीवाने हैं। वे कई बार नेपोटिज्म डिबेट का हिस्सा बने, जहां लोगों ने कहा कि फैमिली बैकग्राउंड से फायदा मिला। लेकिन अगस्त्य ने साबित किया कि स्क्रीन पर वे कमाल कर सकते हैं।

 


Agastya Nanda Upcoming Movie Ikkis Know About His Bollywood Journey Career News in Hindi

अगस्त्य नंदा
– फोटो : इंस्टाग्राम@agastya.nanda


अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ के बारे में

अगस्त्य की अपकमिंग फिल्म है ‘इक्कीस’। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। इसमें अगस्त्य ने आर्मी लेफ्टिनेंट अरुण खेतारपाल का किरदार निभाया है, जो उनकी बहादुरी की कहानी बताती है। इस फिल्म में उनके साथ दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत हैं। डायरेक्टर सूरज बड़जात्या हैं। फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। 

यह भी पढ़ें: ‘द गर्लफ्रेंड’ की स्क्रिप्ट सुनकर रो पड़ी थीं रश्मिका मंदाना, ‘भूमा’ के रोल और दीक्षित की तारीफों के बांधे पुल


Agastya Nanda Upcoming Movie Ikkis Know About His Bollywood Journey Career News in Hindi

अगस्त्य नंदा
– फोटो : इंस्टाग्राम@agastya.nanda


अगस्त्य नंदा की आगामी फिल्मों के बारे में

‘इक्कीस’ के अलावा अगस्त्य की कुछ और प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक रोमांटिक ड्रामा में नजर आ सकते हैं, लेकिन डिटेल्स अभी कन्फर्म नहीं हैं। अगस्त्य युवा टैलेंट को प्रमोट करने वाली फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: चार साल बाद वापसी करेगी 90 के दशक की यह मशहूर एक्ट्रेस, रूसी फिल्म में आएंगी नजर; यहां देखें फिल्म की झलक




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments