धर्मा प्रोडक्शन ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं। शुक्रवार को इस प्राेडक्शन हाउस ने एक माफीनामा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। इस माफीनाम में वह अपने फैंस से कुछ खास बातों के लिए माफी मांग रहे हैं। आखिर धर्मा प्रोडक्शन से ऐसी क्या गलती हुई, जो उन्हें माफी मांगनी पड़ रही है।
पोस्ट में लिखा- हमने आपको रुलाया
अपनी पोस्ट में धर्मा प्रोडक्शन ने लिखा, ‘हम आपसे माफी मांगते हैं। हमने आपको रुलाया, इसके लिए सॉरी।’ पोस्ट में आगे लिखा था, ‘हम इन बातों की जिम्मेदारी लेते हैं। हम मानते हैं कि आपके रोमांस के स्तर को हमने बढ़ाया है। हमने आपको सिखाया कि अचानक हवा में पियानो बजने लगता है। हमने आपको सोचने पर मजबू किया कि प्यार दोस्ती है। हमने लड़कों को बताया कि शेरवानी पहनना कितना खूबसूरत होता है। इन सब बातों के लिए सॉरी, लेकिन सच बताएं तो हमारे पास ऐसा करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था।’
ये खबर भी पढ़ें: शाहरुख खान को लेकर ये क्या बोल गए करण जौहर, कहा- ‘बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो…’
प्रोडक्शन हाउस ने फॉलो किया माफी ट्रेंड
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रेड चल रहा है। इसमें कोई व्यक्ति या संस्थान अपने अच्छे कामों को बताते हुए दर्शकों से माफी मांग रहा है। एक तरह से इस ट्रेंड के जरिए वह अपनी अच्छाई को जाहिर कर रहे हैं। धर्मा ने भी जता दिया कि बॉलीवुड फैंस की जिंदगी में उनकी फिल्मों ने क्या-क्या बदलाव लाने का प्रयास किया है।
View this post on Instagram


