जन्म और शुरुआत
संजीव कुमार, जिनका असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था। उनका जन्म 9 जुलाई 1938 को सूरत, गुजरात में हुआ था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर से की और बाद में हिंदी सिनेमा में कदम रखा।
संजीव कुमार का करियर
संजीव कुमार ने 1960 में फिल्म ‘हम हिंदुस्तानी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें हर तरह के किरदार निभाने में माहिर बनाया। वह कॉमेडी, ड्रामा और गंभीर किरदारों को बखूबी निभाते थे। उन्होंने 1975 में फिल्म ‘शोले’ में ठाकुर के किरदार से हर किसी के दिलों में खास जगह बनाई, जिसे दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं। फिल्म ‘आंधी’ में उनका संजीदा अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आया। तो वहीं कॉमेडी फिल्म ‘अंगूर’ में उनके डबल रोल की तारीफ आज भी होती है। इसके अलावा फिल्म ‘नमकीन’ और ‘कोशिश’ में उनके भावनात्मक अभिनय ने सबका दिल जीता। उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई पुरस्कार जीते, जिसमें दो राष्ट्रीय पुरस्कार शामिल हैं।
फिल्म के सेट के रोचक किस्से
संजीव कुमार सेट पर अपनी सादगी और मेहनत के लिए जाने जाते थे। ‘शोले’ का किस्सा, जब फिल्म में ठाकुर का किरदार निभाने के लिए उन्होंने अपने किरदार को इतना गहराई से समझा कि सेट पर वह घंटों किरदार में डूबे रहते। ‘अंगूर’ की शूटिंग के दौरान वह और उनके सह-कलाकार उत्पल दत्त सेट पर मजाकिया माहौल बनाए रखते थे, जिससे सीन और भी मजेदार बन गए। वह अक्सर सेट पर अपने सह-कलाकारों के साथ स्क्रिप्ट पर चर्चा करते और सुझाव देते, जिससे सीन को और बेहतर बनाया जाता।
लव लाइफ
संजीव कुमार की निजी जिंदगी ज्यादा चर्चा में नहीं रही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका नाम अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित के साथ जुड़ा था, लेकिन यह रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा। वह अपनी जिंदगी को निजी रखना पसंद करते थे और अपने काम पर ज्यादा ध्यान देते थे।






