रितेश देशमुख निर्देशित ऐतिहासिक फिल्म ‘राजा शिवाजी’ में सलमान भी नजर आएंगे। वह फिल्म में जीवा महाला का किरदार निभाएंगे। जीवा महाला छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे भरोसेमंद और बहादुर योद्धाओं में से एक थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान इस फिल्म की शूटिंग 7 नवंबर को करेंगे।
दमदार होगा सलमान खान का किरदार
रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म ‘राजा शिवाजी’ सलमान खान का किरदार दमदार होगा। बताते चलें कि वह पहले भी रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ‘लई भारी में कैमियो कर चुके हैं। फिल्म ‘वेद’ के गाने ‘वेद लवले…’ में भी नजर आए थे। फिल्म ‘राजा शिवाजी’ में अब जीवा महाला का किरदार करेंगे। जीवा महाला ने अफजल खान के योद्धा सय्यद बांदा का सामना करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज की रक्षा की थी। इस फिल्म में संजय दत्त अफजल खान के रोल में नजर आएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: ‘कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है…’ सलमान खान ने फैंस को बताया अपना फिटनेस का राज
सलमान खान ‘बैटल ऑफ गलवां’ की भी कर रहे हैं शूटिंग
सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘बैटल ऑफ गलवां’ शामिल है। अपूर्व लाखिया निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान एक ऑर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म भारत और चीन के बीच 2020 में गलवां घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है।