‘थामा’ ने 13वें दिन की कितनी कमाई
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘थामा’ ने 13वें दिन 3.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह फिल्म का शुरुआती कलेक्शन है। रात दिन फिल्म की कमाई में इजाफा होगा। लेकिन 12वें दिन यानी शनिवार को यह फिल्म 4.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। इस तरह देखा जाए तो रविवार को कम कमाई फिल्म ने की है।
‘थामा’ बजट वसूलने के करीब पहुंच गई
फिल्म ‘थामा’ का कुल कलेक्शन 119.65 करोड़ रुपये हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में देखा जाए तो आने वाले कुछ दिनों यह फिल्म अपना बजट वसूल कर सकती है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ का कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार ‘एक दीवाने की दीवानियत’ फिल्म ने 13वें दिन 3.09 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 63.74 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म ने अपना बजट वसूल कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 25 से 30 करोड़ रुपये में यह फिल्म बनी है। इस तरह से यह अपने बजट से दोगुना कमा चुकी है।





