{“_id”:”69073a5e46f46cf46b0bbd1a”,”slug”:”shahrukh-khan-can-come-to-mannat-on-his-birthday-evening-and-meet-fans-2025-11-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shah Rukh Khan: मन्नत के बाहर जमा फैंस से मिलने पहुंचे शाहरुख, देर शाम तक दीवानों को दे सकते हैं अपनी झलक”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Sun, 02 Nov 2025 04:33 PM IST
Shahrukh Khan Can Meet Fans: सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हैं, जिसमें शाहरुख मुंबई पहुंच चुके हैं। देर शाम वह अपने फैंस से मिलने मन्नत भी आ सकते हैं। लेकिन फैंस किंग खान की एक झलक पाने को अभी से बेताब हैं और बड़ी संख्या में शाहरुख के घर मन्नत के बाहर आ चुके हैं।
शाहरुख खान से मिलने पहुंचे फैंस – फोटो : इंस्टाग्राम@pinkvilla, @Instant Bollywood Videos
विस्तार
शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने करीबी लोगों के साथ वह बर्थ डे सेलिब्रेट कर चुके हैं। अब फैंस की बारी भी है। देर शाम को शाहरुख अपने फैंस मिलेंगे। इसी उम्मीद में कई फैंस उनके घर मन्नन के बाहर आ चुके हैं।
शाहरुख की गाड़ियों का काफिला दिखा
एक वायरल वीडियो में शाहरुख खान से जुड़ी कार का काफिला नजर आया। आगे पुलिस कार चल रही है। पीछे कई और कारें नजर आईं। कुछ फैंस तो मन्नत की तरफ दौड़ते दिखाई दिए।
शाहरुख खान के घर मन्नत में रेनोवेशन चल रहा है। इसके बावजूद वह फैंस से मिलने आ सकते हैं। इस उम्मीद में शाहरुख के फैंस मन्नत के बाहर बड़ी संख्या में जमा हो चुके हैं।