शाहरुख खान का जन्मदिन उनके प्रशंसकों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता। कई दिन पहले से इसका जश्न शुरू हो जाता है। मायानगरी में अभिनेता के चाहने वालों का जुटान शुरू हो जाता है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं उड़ेल देते हैं। सिर्फ प्रशंसक ही नहीं, बादशाह के 60वें जन्मदिन पर इंडस्ट्री के तमाम सितारे, बिजनेस, खेल व राजनीति जगत के दिग्गज भी बधाई दे रहे हैं। जानिए किसने किस अंदाज में बादशाह को मुबारकबाद दी है।
‘किंग’ के निर्देशक का खास पोस्ट
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने लिखा है, ‘भारत के किंग को जन्मदिन मुबारक’
View this post on Instagram
अनुपम खेर ने साझा किया वीडियो
शाहरुख खान के जन्मदिन पर अनुपम खेर ने वीडियो शेयर किया है। उन्होंने जन्मदिन की बधाई देते हुए अभिनेता की सेहत और खुशहाली की कामना की।
काजोल ने दी किंग खान को सलाह
शाहरुख खान के जन्मदिन पर काजोल ने लिखा है, ’60वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.. आज के लिए सलाह है कि मोमबत्तियां मत गिनना। फिर से 29 साल के होने की शुभकामनाएं। आपके और आपके परिवार के लिए सभी अच्छी चीजों की कामना करती हूं। जन्मदिन मुबारक हो’।
अक्षय बोले- ‘तू 60 का लगता नहीं’
अक्षय कुमार ने एक्स पर शाहरुख खान के जन्मदिन पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘शाहरुख, तुम्हारे इस खास दिन पर बहुत-बहुत बधाई। 60 का लगता नहीं है वैसे तू कहीं से। शकल से 40 और अकल से 120। हैप्पी बर्थडे दोस्त। खुश रहो’।
Many, many congratulations on your special day, Shahrukh. 60 ka lagta nahi hai vaise tu kahin se. Shakal se 40, akal se 120 😉
Happy Birthday dost. Stay blessed @iamsrk ✨💙 pic.twitter.com/XGAJWwjV92
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 2, 2025


