रविवार को शाहरुख खान अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं लेकिन उनके बर्थडे का जश्न शनिवार शाम से ही शुरू हो चुका है। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने शाहरुख को प्री-बर्थडे विश किया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए किंग खान को सबसे स्टाइलिश बताया। यहां पढ़िए मनीष ने क्या कुछ लिखा…
किंग खान को सबसे फिट-स्टाइलिश एक्टर कहा
मनीष मल्होत्रा ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट साझा की, इसमें शाहरुख खान के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। साथ ही एक कैप्शन भी लिखा, ‘शाहरुख खान, जन्मदिन की बहुत सारी विशेज। आज आपके प्री बर्थडे से लेकर कल आपके जन्मदिन तक हमेशा के लिए शुभकामनाएं। आप सबसे स्टाइलिश और सबसे फिट हैं। हर जगह बेस्ट हैं। 90 के दशक से लेकर अब तक आप बिल्कुल नहीं बदले हैं। आपको बहुत सारा प्यार।’
ये खबर भी पढ़ें: शाहरुख को लेकर सिनेमाघरों में ‘दीवानगी’, गानों पर झूमते नजर आए दर्शक; नाइट शोज की बढ़ी मांग
तस्वीरों में दिखा शाहरुख खान का रैंप वॉक अंदाज
मनीष मल्होत्रा ने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, उसमें शाहरुख अलग-अलग मौकों पर डिजाइनर के लिए रैंप वॉक करते दिखे। शाहरुख के आइकॉनिक पोज वाली फोटो भी मनीष ने शेयर की है। गौरी और शाहरुख के साथ भी मनीष मल्होत्रा की फोटो पोस्ट में नजर आईं।


