Homeव्यवसायShah Rukh Khan Birthday Plans Where He Meet Fans Tomorrow - Amar...

Shah Rukh Khan Birthday Plans Where He Meet Fans Tomorrow – Amar Ujala Hindi News Live


रविवार को शाहरुख खान 60 साल के हो जाएंगे। फैंस उनके जन्मदिन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हर साल शाहरुख जन्मदिन पर फैंस से मिलते हैं, मन्नत की बालकनी पर आकर अपने फैंस का प्यार स्वीकार करते हैं। लेकिन इस बार तो मन्नत में रेनोवेशन का काम चल रहा है तो शाहरुख खान फैंस से कहां मिलने वाले हैं? जानिए। 

इस जगह पर होगी फैंस से मुलाकात 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक फैन मीट 2 नवंबर को बांद्रा में बालगंधर्व रंगमंदिर में होने वाला है। यह कल शाम 4 बजे हो सकता है। इस फैन मीट के पास भी बांट दिए गए हैं। बिना पास के कोई भी इस फैन मीट में शामिल नहीं हो सकता है। सूत्रों के अनुसार यह टिकट रेड चिलीज के ऑफिस में बांटे गए हैं। 

ये खबर भी पढ़ें: किंग खान का बर्थ डे सेलिब्रेशन शुरू, मन्नत के बाहर फैंस होने लगे जमा; बादशाह को अलग अंदाज में दिया ट्रिब्यूट

मन्नत में भी हाे रही हैं तैयारियां


शाहरुख खान के घर मन्नत में पीछे वाले हिस्से में रेनोवेशन होने के बावजूद भी उनके जन्मदिन की तैयारियां हो रही हैं।  इंडिया टुडे की खबर के अनुसार मन्नत में काम करने वाले लोग गेट के पास वाली बालकनी को साफ कर रहे हैं। इस बात से लगता है कि शाहरुख फैन मीट के बाद मन्नत आकर भी फैंस से मिल सकते हैं। इसी जगह से हर साल शाहरुख खान फैंस से मिलते हैं, हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार करते हैं। 

शाहरुख ने भी दिया मन्नत में मिलने का हिंट

हाल ही में शाहरुख खान ने एक्स (ट्विटर) पर AskSrk सेशन किया। इसके जरिए फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने उसने पूछा कि क्या वह मन्नत आएंगे? इस पर शाहरुख ने हिंट दिया कि वह आ सकते हैं। लेकिन फैंस को हार्ड कैप पहनने की सलाह दी। 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments