एक्ट्रेस कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं और इन दिनों घर पर आराम कर रही हैं। इसी बीच शुक्रवार को एक पैपराजी पेज ने कैटरीना कैफ की बालकनी में आराम फरमाती कुछ तस्वीरें शेयर कर दीं, जिसके बाद बवाल मच गया। इन तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फिर बहस छिड़ गई कि पैपराजी को सेलेब्स की प्राइवेट लाइफ में घुसने की आजादी किसने दी ? मामले पर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपनी राय जाहिर की। इसके अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कैटरीना की अनुमति के बिना उनकी प्राइवेट तस्वीरें साझा करने वालों पर सवाल खड़े किए हैं।
घर की बालकनी पर खड़ी कैटरीना की ली गई फोटो
अचानक सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें प्रेग्नेंट कैटरीना अपने घर की बालकनी पर खड़ी है। पैपराजी ने बिना एक्ट्रेस की मर्जी के ये फोटोज लीं और पब्लिश कर दी। इससे कैटरीना के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। साथ ही सोनाक्षी सिन्हा ने भी कैटरीना की प्रेग्नेंसी फोटोज को बिना परमिशन पब्लिश करने वालों पर सवाल खड़े कर दिए।
ये खबर भी पढ़ें: कटरीना कैफ की डिलीवरी पर पति विक्की कौशल ने दिया हिंट? बोले- ‘मैं तो घर से निकलने वाला ही नहीं हूं’
सोनाक्षी ने फोटो वायरल करने वालों को सुनाई खरी-खोटी
सोनाक्षी सिन्हा ने कैटरीना की प्रेग्नेंसी फोटो वाली पोस्ट पर रिएक्ट किया। वह लिखती हैं, ‘आपको क्या समस्या है? आपने एक महिला की परमिशन के बिना तस्वीर खींची और उसे सोशल प्लेटफॉर्म पर पब्लिश किया। क्या यह गलत नहीं है? आप किसी अपराधी से कम नहीं हैं। यह शर्मनाक है।’
सोनाक्षी पहले भी दिखा चुकी हैं ऐसी बेबाकी
सोनाक्षी सिन्हा पहले भी सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को जवाब दे चुकी हैं। जब जहीर इकबाल से शादी के बाद उन्हें ट्रोल किया गया तो एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। अब वह कैटरीना कैफ को सपोर्ट कर रही हैं। स्टार्स की प्राइवेसी जैसी मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रही हैं। सोनाक्षी के करियर फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उनकी एक साउथ फिल्म ‘जटाधरा’ रिलीज होगी।


