Homeव्यवसायActor Producer Vivek Vaswani Shares Old Memories With Shah Rukh Khan -...

Actor Producer Vivek Vaswani Shares Old Memories With Shah Rukh Khan – Amar Ujala Hindi News Live


विवेक वासवानी शाहरुख खान को करियर के शुरुआती दौर से जानते हैं। उन्हें ही दिल्ली के शाहरुख में एक बड़ा स्टार नजर आया था। हाल ही में विवेक ने शाहरुख के हार्डवर्क, उनकी शुरुआती स्ट्रगल को लेकर बातचीत की। 

मां के निधन के बाद बाद बदल गई स्थिति 

एएनआई से बातचीत में विवेक वासवानी ने खुलासा किया कि शाहरुख का फिल्म उद्योग में आने का कोई इरादा नहीं था। वह टेलीविजन से संतुष्ट थे। लेकिन अपनी मां के निधन के बाद ही उन्होंने फिल्म स्टार बनने के सपने को जीना शुरू किया। विवेक कहते हैं, ‘अपनी मां के निधन के बाद, शाहरुख दिल्ली वापस आ गए। मां के जाने के बाद वह अंदर ही अंदर टूट चुके थे, लेकिन उन्होंने इसे कभी जाहिर नहीं किया। उनकी मां ही उनकी पूरी जिंदगी थीं। उनको सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद जब वह दिल्ली से वापस आए तो मुझे कहा, ‘अब मैं फिल्में करना चाहता हूं। यह मेरी मां का सपना था।’   

ये खबर भी पढ़ें: जन्मदिन से पहले शाहरुख के लिए हॉलीवुड स्टार जॉन सीना का खास संदेश, इस बात के लिए बोला धन्यवाद


गौरी संग मुलाकात का जिक्र किया

दिल्ली में गौरी खान से अपनी मुलाकात को याद करते हुए विवेक वासवानी ने कहा, ‘वह बहुत मददगार थीं। वह अस्पताल आती थीं और शाहरुख की मां की देखभाल करती थीं।’ विवेक बताते हैं कि शाहरुख और गौरी ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ की शूटिंग के दौरान शादी के बंधन में बंधे थे और उनका हनीमून दार्जिलिंग में ‘दिल है मेरा दीवाना’ गाने की शूटिंग के साथ हुआ था।’ 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments