अभिनेता शाहरुख खान ने आज एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर AskSRK सेशन रखा। यहां फैंस ने उनसे आगामी फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई मजेदार सवाल किए। शाहरुख खान ने भी अपने चिर-परिचित मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
अभिनेता शाहरुख खान ने आज एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर AskSRK सेशन रखा। यहां फैंस ने उनसे आगामी फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई मजेदार सवाल किए। शाहरुख खान ने भी अपने चिर-परिचित मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
क्या हैं शाहरुख की प्राथमिकताएं?
एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि ‘आपकी जिंदगी के इस दौर में आपकी मौजूदा प्राथमिकताएं क्या हैं? इस पर किंग खान ने जवाब दिया, ‘अपने बच्चों के साथ समय बिताना….मजबूत और हेल्दी रहना, ताकि मैं एंटरटेन कर सकूं और आमतौर पर ज्यादा धैर्यवान और प्यार करने वाला बन सकूं’।
Spending time with my kids….remain tough and healthy so I can entertain….and be generally more patient and loving. https://t.co/GCmOyBOTy7
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025

