Homeव्यवसायKantara Chapter 1 Hindi Version Box Office Collection Movie Enters In 200...

Kantara Chapter 1 Hindi Version Box Office Collection Movie Enters In 200 Crore Club Know Ott Release Update – Entertainment News: Amar Ujala



ऋषभ शेट्टी अभिनीत फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज को 28 दिन हो चुके हैं। चौथे हफ्ते में भी फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है। मूल रूप से साउथ की यह फिल्म पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हुई है। हिंदी पट्टी में भी यह जमकर नोट छाप रही है। भारत में इसका नेट कलेक्शन 600 करोड़ रुपये होने के करीब है। वहीं, हिंदी भाषा में यह 200 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी है। 




Kantara Chapter 1 Hindi version Box Office collection Movie Enters in 200 crore Club Know OTT Release Update

कांतारा चैप्टर 1
– फोटो : एक्स


हिंदी पट्टी में जलवा कायम

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कमाई के मामले में वीकडेज में भी मजबूत पकड़ बना रखी है। दिलचस्प बात यह है कि चौथे हफ्ते में फिल्म अन्य भाषाओं के मुकाबले हिंदी में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने आज बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें दिए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘कांतारा 2’ अब तक 209 करोड़ रुपये सिर्फ हिंदी भाषी क्षेत्र से कमा चुकी है।


Kantara Chapter 1 Hindi version Box Office collection Movie Enters in 200 crore Club Know OTT Release Update

कांतारा चैप्टर 1
– फोटो : एक्स


नई रिलीज बॉलीवुड फिल्मों के सामने भी चमक बरकरार

हिंदी भाषी दर्शकों का फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है। चौथे हफ्ते की बात करें तो शुक्रवार को इस फिल्म ने हिंदी में सिर्फ 3.50 करोड़ रुपये कमाए थे। शनिवार को 4.25 करोड़ रुपये, रविवार को 4.19 करोड़ रुपये, सोमवार को 1.85 करोड़ रुपये और कल मंगलवार को 27वें दिन 2.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया। बॉलीवुड की ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों के सामने ‘कांतारा 2’ की धांसू कमाई जारी है।


Kantara Chapter 1 Hindi version Box Office collection Movie Enters in 200 crore Club Know OTT Release Update

कांतारा चैप्टर 1
– फोटो : इंस्टग्राम-@kantarafilm


क्या 1000 करोड़ी बनेगी फिल्म? 

वर्ल्डवाइड भी यह फिल्म बवाल काट रही है। वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के मामले में ‘कांतारा चैप्टर 1’ 900 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इसका क्रेज देखते हुए संभव है कि यह 1000 करोड़ क्लब का हिस्सा बन जाए। बता दें कि ‘कांतारा 2’ फिल्म 02 अक्तूबर को दशहरा के अवसर पर रिलीज हुई थी। यह ऋषभ शेट्टी की ही 2022 में आई ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है।


Kantara Chapter 1 Hindi version Box Office collection Movie Enters in 200 crore Club Know OTT Release Update

कांतारा चैप्टर 1
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब


ओटीटी पर कब रिलीज होगा हिंदी वर्जन?

बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा 2’ की ताबड़तोड़ कमाई के बीच इसकी ओटीटी रिलीज पर भी अपडेट आ गया है। 31 अक्तूबर को यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी। हालांकि, फिलहाल इसे तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म का हिंदी वर्जन ओटीटी पर तभी दस्तक देगा, जब यह सिनेमाघरों में आठ हफ्ते पूरे कर लेगी। 






Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments