Homeव्यवसायParmeet Sethi Feels Shah Rukh Khan Character In Ddlj Was Real Villain...

Parmeet Sethi Feels Shah Rukh Khan Character In Ddlj Was Real Villain – Amar Ujala Hindi News Live


फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे(1995)’ की रोमांटिक स्टोरी आज भी दर्शकों को पसंद आती है। काजोल और शाहरुख के किरदार राज और सिमरन के किरदारों के दर्शक कायल हैं। हाल ही में इस फिल्म का हिस्सा रहे परमीठ सेठी ने कहा कि वह ‘डीडीएलजे’ के असली विलेन नहीं थे। इसके बजाय वह शाहरुख खान के किरदार राज को विलेन मानते हैं। 

‘डीडीएलजे’ में कुलजीत गलत नहीं था


हाल ही में पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में परमीत सेठी कहते हैं, ‘फिल्म ‘डीडीएलजे’ में मेरे किरदार कुलजीत ने कुछ गलत नहीं किया। शाहरुख का किरदार राज आकर कुलजीत की मंगेतर को लेकर जाता है। मेरा किरदार नहीं गया था उसकी मंगेतर को लेने के लिए।’ 

इसी तरह एक वीडियो मनोज बाजपेयी का भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें वह बताते हैं कि फिल्म ‘वीर जारा’ में शाहरुख खान का उनके किरदार की मंगेतर को छीनने की कोशिश करता है। जबकि ऑडियंस मनोज के किरदार से नफरत करने लगती है। 

ये खबर भी पढ़ें: Archana Puran Singh: गर्लफ्रेंड के साथ नए घर में शिफ्ट हुए अर्चना के बेटे आर्यमन, परिवार से मिला खास तोहफा

यूजर्स ने भी परमीत को किया सपोर्ट 

सोशल मीडिया यूजर्स ने परमीत को इस बात पर सपोर्ट किया। एक यूजर ने लिखा, ‘यही कोशिश शाहरुख खान का किरदार देवदास में कर रहा था। फिर कभी अलविदा ना कहना, डर, बाजीगर, कोयला में भी की कोशिश की है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख का किरदार अक्सर दूसरे की गर्लफ्रेंड, मंगेतर या बीवी को पटाकर ले जाता है। आखिरकार उन्हें हीरोइन मिल भी जाती है।’ 




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments