पहली मुलाकात
अदिति और सिद्धार्थ की लव स्टोरी फरवरी 2021 में तेलुगु फिल्म ‘महा समुद्रम’ के सेट पर शुरू हुई थी। अदिति और सिद्धार्थ दोनों ही इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में लीड रोल्स में थे। सेट पर सिद्धार्थ ने अदिति को देखते ही एक सच्चा और दिलकश अभिवादन किया-‘हैलो, ब्यूटीफुल गर्ल’। यह कोई फिल्मी डायलॉग नहीं था, बल्कि एक ईमानदार तारीफ जो अदिति को छू गई।
घी वाली इटली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग के पहले दिन सिद्धार्थ ने सेट पर सबको हंसाते-हंसाते अदिति का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने घर से अदिति की टीम के लिए रोजाना घी वाली इडली भिजवाना शुरू की, यह सिलसिला शूट खत्म होने तक चला। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ इतना समय बिताया कि दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। अदिति ने बाद में बताया कि सिद्धार्थ से मिलते ही उन्हें पता चल गया था कि ‘यह मेरा इंसान है’।
लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप
पहली मुलाकात के बाद अदिति और सिद्धार्थ ने डेटिंग शुरू की। सिद्धार्थ, जो चेन्नई में रहते हैं और प्राइवेसी को पसंद करते हैं, को पब्लिक अटेंशन से दिक्कत होती थी। वहीं अदिति, जो 2011 से मुंबई में रहती हैं। लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप को उन्होंने आसानी से हैंडल किया। दोनों अक्सर एक-दूजे से मिलने के लिए हैदराबाद, चेन्नई और मुंबई का टूर करते थे। एक बार सिद्धार्थ ने दिल्ली में आकर अदिति के पास 3 बजे रात को सरप्राइज दिया था।
रिश्ता हुआ कंफर्म
2022 में दोनों ने पब्लिकली अपना रिश्ता कंफर्म किया। ए.आर. रहमान की बेटी की सगाई, राक्षिता रेड्डी की शादी और पोन्नियिन सेल्वन के ऑडियो लॉन्च जैसे इवेंट्स पर वे साथ नजर आए। सिद्धार्थ ने अदिति के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर एक कविता भी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा कि अदिति उनकी जिंदगी की रोशनी हैं।






