Homeव्यवसायPrabhas Film Fauzi Poster Launch To Ramcharan Wife Upasana Kamineni Second Pregnancy...

Prabhas Film Fauzi Poster Launch To Ramcharan Wife Upasana Kamineni Second Pregnancy Announcement – Entertainment News: Amar Ujala



 आज प्रभास की फिल्म ‘फौजी’ का पोस्टर जारी हुआ, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही। वहीं अभिनेता रामचरण के घर भी खुशियों की बहार आई। इनके अलावा कौन सी खबरें आज ट्रेंड करती रहीं। पढ़िए, ट्रेंडिंग न्यूज में विस्तार से।

 




Trending Videos

Prabhas Film fauzi Poster launch To Ramcharan Wife Upasana Kamineni Second Pregnancy Announcement

प्रभास की फिल्म ‘फौजी’ का पोस्टर जारी
– फोटो : इंस्टाग्राम


प्रभास की फिल्म ‘फौजी’ का पोस्टर जारी

दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर मेकर्स ने उनकी फिल्म ‘फौजी’ का पोस्टर जारी कर दिया है। यह पोस्टर प्रभास के फैंस के लिए बेहद खास रहा। फिल्म ‘फौजी’ 1940 के ब्रिटिश भारत की पृष्ठभूमि पर बनीं एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, इसमें प्रभास एक सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे।

पूरी खबर यहां पढ़ें: आंखों में क्रोध की ज्वाला और खतरनाक अंदाज, जन्मदिन पर प्रभास की आगामी फिल्म ‘फौजी’ का पोस्टर जारी


Prabhas Film fauzi Poster launch To Ramcharan Wife Upasana Kamineni Second Pregnancy Announcement

राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


अभिनेता रामचरण दूसरी बार बनेंगे पिता 

साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। कपल जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। राम चरण की पत्नी उपासना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें घर आए मेहमान उपहार और आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘इस दिवाली पर दोहरी खुशियां, दोहरा प्यार और दोहरे आशीर्वाद।’ वीडियो के आखिर में ‘न्यू बिग्निंग्स’ के साथ यह संकेत भी दिया गया कि परिवार में नई खुशखबरी आने वाली है। इसके अलावा बच्चे के नन्हे पैर भी बनाए गए हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि उपासना और रामचरण फिर से माता-पिता बनने जा रहे हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें: फिर से पिता बनेंगे अभिनेता राम चरण, पत्नी उपासना ने वीडियो के जरिए अनाउंस की प्रेग्नेंसी


Prabhas Film fauzi Poster launch To Ramcharan Wife Upasana Kamineni Second Pregnancy Announcement

लकी अली और जावेद अख्तर
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


लकी अली ने जावेद अख्तर से मांगी माफी 

कुछ दिनों से सिंगर लकी अली और जावेद अख्तर को लेकर एक विवाद चर्चा में है। जावेद अख्तर ने धर्म विशेष को लेकर ऐसा बयान दिया था, जिस पर सिंगर लकी अली नाराज हो गए। उन्होंने एक ट्विटर यूजर के कमेंट सेक्शन में जावेद को भला-बुरा कहा था। लेकिन जब बात ज्यादा बढ़ी तो अपने एक्ट (ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए माफी मांगी। लेकिन इसमें भी तंज ही कसा। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा मतलब था कि अहंकार बदसूरत होता है। यह मेरी तरफ से एक गलत संदेश था। राक्षसों की भी भावनाएं होती हैं और अगर मैंने किसी की राक्षसीता को ठेस पहुंचाई हो, तो मैं माफी मांगता हूं।’   

पूरी खबर यहां पढ़ें: लकी अली ने जावेद अख्तर से माफी मांगी, विवाद बढ़ते ही बात से पलटे, बोले- कभी अहंकार नहीं करना चाहिए

 


Prabhas Film fauzi Poster launch To Ramcharan Wife Upasana Kamineni Second Pregnancy Announcement

अर्जुन-मलाइका
– फोटो : इंस्टाग्राम- @arjunkapoor


अर्जुन कपूर ने एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को बर्थडे विश किया

आज मलाइका अरोड़ा अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने भी बर्थ डे विश किया। एक्टर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो मलाइका। हमेशा ऊंचाईयों की ओर बढ़ती रहें, मुस्कुराती रहें और हमेशा कुछ नया खोजती रहें।’ इस पोस्ट के साथ अर्जुन कपूर एक पुरानी तस्वीर भी साझा की, जिसमें मलाइका अपने पेरिस टूर के दौरान पोज दे रही हैं।  

पूरी खबर यहां पढ़ें: एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को अर्जुन कपूर ने किया बर्थडे विश, अभिनेत्री की तस्वीर साझा करते हुए लिखा नोट

 




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments