‘कांतारा चैप्टर 1’ का अब तक का कलेक्शन
ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 61.85 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। वहीं पहले हफ्ते फिल्म ने कुल 337.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते फिल्म ने कुल 147.85 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने 16वें दिन 8.5 करोड़ रुपये और 17वें दिन 12.75 करोड़ रुपये का कारेबार किया। 18वें दिन फिल्म ने 17 करोड़ रुपये और 19वें दिन 11.65 करोड़ रुपये की कमाई की। 20वें दिन फिल्म ने 11.75 करोड़ रुपये और 21वें दिन 10.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं आज 22वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ की आज गुरावार की कमाई
ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आज गुरुवार को 3.37 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अब तक 560.87 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ के बारे में
‘कांतारा चैप्टर 1’ कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जो बनवासी के कदंबों के शासनकाल के दौरान सेट की गई है। यह ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित है। इस फिल्म को होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागांदुर द्वारा निर्मित किया है। यह 2022 की फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं।






