कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। फैंस उनकी जिंदगी की हर हलचल को जानना चाहते हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी में शामिल हुए किसी खास के बारे में बताया? जानिए कौन है वो?
कार्तिक आर्यन की जिंदगी में शामिल हुआ कौन?
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुछ फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा, ‘चटोरी, मेरा नया जुनून। लेकिन कटोरी मैं तुम्हें आज भी प्यार करता हूं।’ यह बातें वह अपने नए पपी (बेबी डॉग) के लिए लिखी हैं। साथ ही अपने पुराने पपी का भी जिक्र किया है। एक्टर ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें एक प्यारा सा बेबी डॉग उनके साथ मौजूद है।
ये खबर भी पढ़ें: Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने माता-पिता के साथ मिलकर मुंबई में खरीदा ऑफिस स्पेस, करोड़ों में है कीमत
यूजर्स ने दिए मजेदार कमेंट्स
यूजर्स ने भी कार्तिक आर्यन की फोटो, उनके नई पपी यानी बेबी डाॅग को लाइक किया है। यूजर्स ने एक्टर की तस्वीरों पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘कटोरी का कहना है कि अच्छा सिला दिया हूमन ने मेरे प्यार का, चटोरी ने ही लूट लिया घर कटोरी का।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘भाई अब आधिकारिक तौर पर दो डॉग्स के मैनेजर बन गए हैं। प्रमोशन के लिए बधाई कार्तिक।’


