Homeव्यवसायAsrani Death Shocked Bollywood Last Films To Be Release In 2026 With...

Asrani Death Shocked Bollywood Last Films To Be Release In 2026 With Akshay Kumar Bhoot Bangla And More – Entertainment News: Amar Ujala



बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन असरानी के निधन की खबर से इंडस्ट्री सदमे में है। लेकिन उनकी आखिरी फिल्में देखने के लिए फैंस बेकरार हैं। असरानी प्रियदर्शन की दो नई फिल्मों में काम कर रहे थे, जो 2026 में रिलीज होंगी। ये दोनों ही फिल्में हॉरर-कॉमेडी हैं, जिनमें असरानी का मजेदार अंदाज नजर आएगा।




Trending Videos

asrani death shocked bollywood last films to be release in 2026 with akshay kumar bhoot bangla and more

असरानी
– फोटो : X


‘भूत बंगला’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘भूत बंगला’ फिल्म डर और हंसी का मजेदार तड़का है। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो काले जादू और भूतों की दुनिया पर आधारित है। अक्षय कुमार इसमें जादूगर का किरदार निभाते नजर आएंगे, जो डरावने सीन के बीच हंसी भी बिखेरेंगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तबू, परेश रावल, राजपाल यादव, वामिका गब्बी और असरानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं। असरानी का किरदार कॉमेडी को और मजेदार बनाएगा। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं, जो अक्षय के साथ ‘हेरा फेरी’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी हिट बना चुके हैं। यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

 


asrani death shocked bollywood last films to be release in 2026 with akshay kumar bhoot bangla and more

असरानी
– फोटो : X


हैवान

‘हैवान’ फिल्म जो अंधेरे में छिपी सच्चाई है। यह एक हॉरर-कॉमेडी है, लेकिन इसमें सस्पेंस और ड्रामा ज्यादा है। अक्षय कुमार और सैफ अली खान लीड रोल में हैं, जो एक डरावनी साजिश को सुलझाते नजर आएंगे। असरानी का रोल फिल्म को हल्का-फुल्का बनाएगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सैफ अली खान और असरानी के अलावा बाकी कास्ट का ऐलान बाकी है। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।

यह भी पढ़ें: सामंथा ने कथित बॉयफ्रेंड राज के साथ मनाई दिवाली, तस्वीरें हुईं वायरल; फैंस बोले- ‘हर कोई खुश रहने का हकदार’


asrani death shocked bollywood last films to be release in 2026 with akshay kumar bhoot bangla and more

असरानी
– फोटो : X


अक्षय कुमार का पोस्ट

अक्षय ने असरानी के साथ कई फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘असरानी जी के निधन पर दुखी हूं। एक हफ्ते पहले ही ‘हैवान’ की शूटिंग के दौरान हमने उन्हें गले लगाया था। बहुत प्यारे इंसान थे… उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी। मेरी सभी चर्चित फ़िल्मों ‘हेरा फेरी’ से लेकर ‘भागम भाग’, ‘दे दना दन’, ‘वेलकम’ और अब हमारी रिलीज न हुई ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ तक… मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा और काम किया। हमारी इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर आपको आशीर्वाद दे असरानी सर, हमें हंसने के लाखों कारण देने के लिए। ॐ शांति।’


asrani death shocked bollywood last films to be release in 2026 with akshay kumar bhoot bangla and more

असरानी
– फोटो : X


प्रियदर्शन के साथ असरनी की फिल्में

निर्देशक प्रियदर्शन के साथ असरानी ने कई हॉरर और कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। जिनमें ‘हेरा फेरी’, ‘मालामाल वीकली’, ‘हलचल’ और ‘भागम भाग’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में असरानी के किरदारों ने कॉमेडी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनकी केमिस्ट्री परेश रावल और अक्षय कुमार के साथ हमेशा दर्शकों को पसंद आई। वहीं अब असरानी निर्देशक प्रियदर्शन की ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ में आखिरी बार नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘शोले’ में जेलर के रोल से लेकर पत्नी से हुई पहली मुलाकात तक, जानें असरानी की जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से






Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments