
रवि दुबे-सरगुन और रणवीर अल्लाहबादिया
– फोटो : इंस्टाग्राम@ranveerallahbadia, sargunmehta
विस्तार
रवि दुबे की दिवाली पार्टी में सफेद कुर्ता-धोती पहने रणवीर खुश नजर आए। इस दौरान, जब रणवीर अल्लाहबादिया से ‘खास शख्स’ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने रहस्यमयी जवाब दिया, ‘वो कभी न कभी आएगी।’ इस बात ने प्रशंसकों में उत्सुकता जगा दी कि क्या वह अपने 2025 की शुरुआत में हुए ब्रेकअप के बाद किसी नए रिश्ते में हैं।


