Homeव्यवसायAnupam Kher Funny Dance With Mother Dulari And Brother Raju Kher Says...

Anupam Kher Funny Dance With Mother Dulari And Brother Raju Kher Says My Late Father Last Words Were Live Life – Amar Ujala Hindi News Live – मां दुलारी और भाई राजू के साथ अनुपम खेर का मजेदार डांस, बोले- पिता जी कहकर गए थे


अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों और सिनेमा के अलावा निजी जिंदगी से जुड़े अपडेट भी शेयर करते रहते हैं। कई बार वे अपनी मां दुलारी के साथ मजेदार वीडियो शेयर करते हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। आज शनिवार को एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे अपनी मां और भाई राजू खेर के साथ मजेदार अंदाज में डांस कर रहे हैं।

पिता के आखिरी शब्दों को शिद्दत से कर रहे फॉलो

अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें वे, दुलारी और राजू खेर तीनो डांस करते दिख रहे हैं, मगर डांस इस अंदाज में कर रहे हैं कि देखने वाले के चेहरे पर मुस्कान आ जाए। इसके साथ एक्टर ने पोस्ट लिखा है, ‘मेरे दिवंगत पिता के आखिरी शब्द थे, ‘जिंदगी जियो’! हम ‘खेर’ बिल्कुल यही करते हैं। दुनिया की सबसे बेहतरीन जिंदगी की सीख देने के लिए पुष्कर नाथ जी, शुक्रिया। बता दें कि पुष्कर नाथ खेर, एक्टर अनुपम खेर के पिता थे’। 

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)



नेटिजन्स ने की दुलारी की तारीफ

इस वीडियो पर नेटिजन्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। यूजर्स सबसे ज्यादा प्यार दुलारी पर लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आपकी मां सच में बेहद प्यारी हैं। मेरी मां इसके लिए हजार बार कहने पर भी तैयार नहीं होतीं’। एक यूजर ने लिखा, ‘इन खुशियों की कोई कीमत नहीं’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सुपर से भी ऊपर परफॉर्मेंस’। 

अनुपम खेर का वर्क फ्रंट

अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें बीते दिनों विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने महात्मा गांधी की भूमिका अदा की। इसके अलावा वे फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आए। अनुपम खेर ने इस साल लंबे अरसे बाद निर्देशन में भी वापसी की। उन्होंने फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ बनाई, जिसके निर्देशन की कमान खुद संभाली। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments