गुरुवार को कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैप्स कैफे पर तीसरी बार फायरिंग हुई। इस फायरिंग की जिम्मेदारी किसने ली? वहीं शाहरुख खान के धूम्रपान, पान मसाला विज्ञापन को लेकर एक इंफ्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर किंग खान से सवाल किए? इसके अलावा भी कई खबरें चर्चा में रहीं।

2 of 6
शाहरुख खान, ध्रुव राठी
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
ध्रुव राठी ने पान मसाला विज्ञापन को लेकर शाहरुख से किया बड़ा सवाल
इंफ्लुएंसर ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख खान के धूम्रपान और पान मसाला विज्ञापन करने पर सवाल उठाए हैं। वायरल वीडियो में ध्रुव राठी ने कहा, ‘शाहरुख खान बिलिनेयर बन चुके हैं। उनकी नेट वर्थ 1.4 बिलियन पहुंच चुकी है। रुपयों में कहा जाए तो करीब 12400 करोड़ होता है। मेरा शाहरुख खान से सवाल यह है कि क्या इतने पैसे काफी नहीं है? अगर काफी हैं तो क्या मजबूरी पड़ी कि पान मसाला जैसी हानिकारक चीज को आप अभी भी प्रमोट कर रहे हो?’ यह वीडियो वह शाहरुख तक पहुंचाना चाहते हैं। इसी बीच शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कहते हैं, ‘मैं अधिकारियों से अपील करूंगा कि इस पर प्रतिबंध लगाया जाए। इसे हमारे देश में बिकने मत दो। अगर धूम्रपान बुरा है, तो इस देश में सिगरेट का उत्पादन मत होने दो। अगर आपको लगता है कि कोल्ड ड्रिंक्स बुरी हैं, तो मत बनने दो।’
पूरी खबर यहां पढ़ें: बिलिनेयर हैं शाहरुख फिर भी करते हैं पान मसाला का प्रचार! ध्रुव राठी ने उठाया सवाल; जानें एक्टर की दलील

3 of 6
कपिल शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार फायरिंग
कपिल शर्मा लगातार ही गैंगस्टर्स के निशाने पर बने हुए हैं। तीसरी बार उनके कनाडा स्थिति कैप्स कैफे पर फायरिंग हुई। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। घटनास्थल पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार समीर कौशल ने अमर उजाला डिजिटल को बताया कि सुरक्षा बढ़ाए जाने के बावजूद हमलावरों ने उसी जगह को निशाना बनाया, जहां पिछली बार फायरिंग हुई थी।
कपिल शर्मा के कैफे में पहली बार फायरिंग जुलाई में और दूसरी बार फायरिंग अगस्त महीने में हुई थी। अब दिवाली से पहले तीसरी बार कपिल के कैफ पर फायरिंग की गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

4 of 6
शिल्पा शेट्टी
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
शिल्पा शेट्टी को नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत
बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिल्पा शेट्टी को 60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले की चल रही जांच के बीच बाहर जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। ऐसे में एक्ट्रेस को अपनी विदेश यात्रा रद्द करनी पड़ी है। गुरुवार को शिल्पा शेट्टी के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि शिल्पा शेट्टी विदेश यात्रा की अपनी योजनाओं को आगे नहीं बढाएंगी। बताते चलें कि कोर्ट ने शिल्पा और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर (LOC) को अस्थायी रूप से निलंबित करने से इनकार कर दिया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: धोखाधड़ी मामले में शिल्पा और राज कुंद्रा को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, विदेश यात्रा करनी पड़ी रद्द

5 of 6
अर्चना कवि
– फोटो : सोशल मीडिया
मलयालम एक्ट्रेस अर्चना कवि ने की शादी
मलयालम एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चना कवि ने रिक वर्गीस नाम के शख्स से शादी कर ली है। इस खबर की पुष्टि एंकर धन्या वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अर्चना की शादी की तस्वीरों के साथ शेयर की। धन्या ने इंस्टाग्राम पर रिक और अर्चना की शादी का एक वीडियो भी शेयर किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मलयालम अभिनेत्री अर्चना कवि ने की शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें आई सामने; जानें कौन हैं उनका पति


