‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने 9.25 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था। लेकिन 15वें दिन में आकर ही इस फिल्म की कमाई लाखों में सिमटने लगी है। फिल्म अपना बजट तक वसूल नहीं कर पा रही है। जानिए, फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का 15वें दिन का कलेक्शन?
Trending Videos
2 of 5
फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
15वें दिन की कितनी कमाई
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने 15वें दिन 68 लाख रुपये कमाए हैं। यह कलेक्शन रात 10 बजे से पहले का है, सुबह तक फिल्म के कलेक्शन में इजाफा भी हाे सकता है। जहां तक जान्हवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म की कुल कमाई की बात है तो इसने अब तक 54.78 करोड़ रुपये कमाए हैं।
3 of 5
फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
फिल्म बजट वसूलने से काफी दूर
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का बजट कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। लेकिन 15 दिन बॉक्स ऑफिस पर होने के बावजूद भी यह फिल्म अपना बजट नहीं हासिल कर सकी है। फिल्म अब भी अपने बजट से काफी दूर है।
4 of 5
फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
क्या है फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कहानी
फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी है। इसमें वरुण धवन और सान्या मल्होत्रा के किरदार पहले रिलेशन में होते हैं और जान्हवी कपूर और रोहित सराफ कपल हैं। लेकिन इनका ब्रेकअप हो जाता है और रोहित और सान्या के किरदारों की शादी होने वाली होती है। अब अपने एक्स को दिखाने के लिए और उनकी शादी तुड़वाने के लिए वरुण और जान्हवी मिलकर अलग-अलग तरीके अपनाते हैं।
5 of 5
फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’
– फोटो : इंस्टाग्राम@janhvikapoor
इस फिल्म की वजह से कम हुआ वरुण-जान्हवी की फिल्म का कलेक्शन
फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का कलेक्शन इसलिए भी कम हुआ क्योंकि इसके सामने सिनेमाघरों में फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ मौजूद है। ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है, अब तक ‘कांतारा चैप्टर 1’ 485.40 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर चुकी है।