Homeअंतरराष्ट्रीयहिना ख़ान: कौन हैं 'जय श्री राम' का नारा लगाने वाली पुलिस...

हिना ख़ान: कौन हैं ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाली पुलिस अधिकारी



इमेज स्रोत, Shuriah Niaziइमेज कैप्शन, सिटी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस हिना ख़ान मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना ज़िले की हैं….मेंमध्यप्रदेश के ग्वालियर के फूलबाग़ इलाक़े में सोमवार शाम एक प्रशासनिक आदेश को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक धार्मिक नारों की टकराव में बदल गया. इस टकराव के एक ओर थीं ग्वालियर की सिटी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस हिना ख़ान तो दूसरी ओर स्थानीय अधिवक्ता अनिल मिश्रा और उनके समर्थक थे.इस विवाद के दौरान अधिवक्ता अनिल मिश्रा और उनके समर्थकों ने जब ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए आरोप लगाया कि हिना ख़ान सनातन धर्म के ख़िलाफ़ हैं तो इसका जवाब हिना ख़ान ने भी ‘जय श्री राम’ के नारे लगा कर दिया.वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने पहचान ज़ाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, “विवाद के वक्त वहां एक तरह का तनाव पसर आया था, जो हिना ख़ान के नारों की वजह से ज़रूर कम हो गया था.’मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना ज़िले की आरोन तहसील की रहने वाली हिना ख़ान का नारे लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.इस पूरे मामले पर हिना ख़ान ने बीबीसी को बताया, “मैं इस पूरे मामले को पॉजिटिवली देखती हूं. मैं तो बस अपना काम कर रही थी. मेरी ड्यूटी थी, तो वही निभा रही थी.”उन्होंने बताया कि नारेबाज़ी के दौरान उनका उद्देश्य सिर्फ़ शांति बनाए रखना था. उन्होंने कहा, “एक अधिकारी के तौर पर मेरी यही कोशिश थी कि कोई भी ऐसी चीज़ न हो जिससे स्थिति बिगड़े. मैं सिर्फ़ लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखना चाहती थी ताकि शांति-सौहार्द बना रहे.”क्या है पूरा मामलाइमेज स्रोत, Shuriah Niaziइमेज कैप्शन, तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाक़े में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैंदरअसल, यह पूरा मामला ग्वालियर हाईकोर्ट की खंडपीठ परिसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 10 फुट ऊंची मूर्ति लगाने के प्रस्ताव से जुड़ा है.इस मामले की शुरुआत 19 फ़रवरी, 2025 को शुरू हुई, जहां ग्वालियर हाईकोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैट से कुछ वकीलों ने खंडपीठ परिसर में भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की अनुमति मांगी थी.अनुमति मांगने वालों में अधिवक्ता विश्वजीत रतोनिया, धर्मेंद्र कुशवाह और राय सिंह ने ज्ञापन सौंपा था. उस समय चीफ़ जस्टिस ने मौखिक सहमति दे दी.इसके बाद, ज़िला अदालत स्तर पर एक समिति का गठन किया गया. पीडब्ल्यूडी ने परिसर में मूर्ति के लिए प्लेटफॉर्म का निर्माण किया. वकीलों ने दान इकट्ठा किया और मूर्ति का ऑर्डर दिया.इसके बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने विरोध जताया. उनका तर्क था कि बार को मूर्ति स्थापना के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी और बिल्डिंग कमेटी से अनुमति नहीं ली गई थी. इस कारण विवाद और तनाव बढ़ने लगा.इस विवाद में आंबेडकर की मूर्ति का विरोध करने वालों में अनिल मिश्रा भी थे. पिछले दिनों उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें अनिल मिश्रा, आंबेडकर को लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे थे. डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अनिल मिश्रा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223, 353(2) और 196(1) के तहत मामला दर्ज किया गया.अनिल मिश्रा का दावा क्या है?इमेज स्रोत, Shuriah Niaziइमेज कैप्शन, अनिल मिश्रा का कहना है कि हिना ख़ान ने दबाव में नारे लगाए गए थेइस मामले को लेकर तनाव चल ही रहा था और पूरे शहर में पुलिस बल तैनात था. इसके साथ ही अनिल मिश्रा पर पुलिस ने नज़र रखी हुई थी. ऐसी परिस्थितियों के बीच उन्होंने मंगलवार को स्थानीय मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान किया था. इसको देखते हुए इलाके़ में भारी पुलिस बल मौजूद था. फूलबाग इलाक़ा हाई कोर्ट के क़रीब ही है इसलिए वहां पर भी पुलिस बल तैनात था.यहीं पर हिना ख़ान ने उन्हें और उनके समर्थकों को रोकने की कोशिश की थी. अनिल मिश्रा और उनके समर्थकों ने उन्हें ‘सनातन धर्म विरोधी’ बताया जिसके जवाब में हिना ख़ान ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए.इस मामले पर अनिल मिश्रा ने कहा, “जो उन्होंने नारे लगाए वह दबाव में लगाए गए थे. हमारा रामचरितमानस का पाठ हनुमान मंदिर में होना था, लेकिन सीएसपी ने मंदिर में ताला लगवा दिया और हमें दर्शन से वंचित कर दिया. हमने इसका विरोध किया और आगे भी करते रहेंगे. अगर हमारे मंदिरों पर ताले लगाए जाएंगे, तो विरोध स्वाभाविक है.”दरअसल स्थानीय पुलिस ने इलाक़े में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की थी. आदेश के अनुसार, प्रभावित इलाक़ों में नारेबाज़ी, सभा, प्रदर्शन, भीड़ इकट्ठा करने पर रोक थी. अनिल मिश्रा के भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद भीम आर्मी, आज़ाद समाज पार्टी और ओबीसी महासभा जैसे संगठनों ने 15 अक्तूबर को विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी.हालांकि, प्रशासन से बातचीत के बाद प्रदर्शन वापस ले लिया गया था. इसके बावजूद शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात है और कुछ स्कूल सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए हैंयह विवाद अब सिर्फ़ एक प्रतिमा तक सीमित नहीं रहा. इसको प्रदेश के दूसरे स्थानों पर भी महसूस किया जा रहा है. जाति विवाद को लेकर किसी तरह के संघर्ष की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पूरे शहर में 4 हज़ार पुलिसकर्मियों की तैनाती की है.पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़, इस विवाद की वजह से शहर भर से लगभग 500 से ज़्यादा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट हटाई गई हैं, जबकि 700 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी संवेदनशील इलाक़ों में तैनात किए गए हैं.कौन है हिना ख़ानइस पूरे विवाद के बाद सिटी एसपी हिना ख़ान चर्चा में आ गई हैं. वह मूल रूप से गुना ज़िले के आरोन तहसील की हैं, जहां उनके पिता सरकारी शिक्षक थे. वो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं और मां गृहिणी हैं.हिना के पास फिजियोथेरेपी में स्नातक की डिग्री है और वो कुछ समय जीएसटी विभाग में असिस्टेंट कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.हिना ख़ान का चयन 2016 में एमपीपीएससी के माध्यम से हुआ था और 2018 से पुलिस विभाग में उनकी तैनाती है. हिना ख़ान के परिवार में उनकी दो बहनें और एक भाई हैं और तीनों ही वकील हैं.अनिल मिश्रा के साथ हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि वकीलों से उनका रिश्ता पुराना है.बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments