‘कर्ण’ के किरदार में पंकज धीर
पंकज धीर का जन्म 9 नवंबर 1956 को पंजाब में हुआ। पंकज धीर को टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में ‘कर्ण’ के किरदार से पहचान मिली। बी आर चोपड़ा द्वारा निर्मित और उनके पुत्र रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘महाभारत’ विश्व के सर्वाधिक देखे जाने वाले धारावाहिकों में से एक है। इस सीरियल के हर एक किरदार ने दर्शकों के बीच खान पहचान हासिल की। यह तस्वीर ‘महाभारत’ सीरियल में पंकज के किरदार ‘कर्ण’ की है।
इस तस्वीर में पुनीत इस्सर-मुकेश खन्ना और पंकज धीर नजर आ रहे हैं। यह खास तस्वीर ‘महाभारत’ के लंदन के टूर के दौरान की है। इस तस्वीर में तीनों दोस्त एक साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
‘चंद्रकांता’
‘चंद्रकांता’ सीरियल में पंकज धीर ने ‘राजा शिवदत्त’का किरदार निभाया। जिसे हर घर में खूब पसंद किया गया। इस टीवी सीरियल में पंकज बड़े बालों में नजर आए। ‘चंद्रकांता’ काफी लोकप्रिय सीरियल रहा है। ‘चंद्रकांता’ एक काल्पनिक टेलीविजन सीरियल है, जो आंशिक रूप से देवकी नंदन खत्री के 1888 में इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। इसका निर्माण, लेखन, निर्माण और निर्देशन नीरजा गुलेरी ने किया था।






