Farah Khan Talk About Kiss Scene: हाल ही में फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग चैनल के लिए सिंगर शान के घर पहुंचीं। व्लॉग में दोनों ने पुराने किस्से साझा किए।

फराह खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@farahkhankunder
{“_id”:”68eded3199cf0377f905a5b0″,”slug”:”farah-khan-reveals-deepak-tijori-kissed-her-in-film-jo-jeeta-wohi-sikandar-share-memories-2025-10-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”‘मैंने 500 रुपये में काम किया’, किस सीन के लिए नहीं मिला पैसा; फराह खान ने सुनाए अनसुने किस्से”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
Farah Khan Talk About Kiss Scene: हाल ही में फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग चैनल के लिए सिंगर शान के घर पहुंचीं। व्लॉग में दोनों ने पुराने किस्से साझा किए।

फराह खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@farahkhankunder
फराह खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कोरियोग्राफर और अस्सिटेंट डायरेक्टर की थी। हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में वह सिंगर शान के साथ गपशप करती दिखीं। शान ने भी कई किस्से साझा किए। फराह ने बताया कि 500 रुपये में भी काम किया है। साथ ही एक फिल्म में किस सीन से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया।
500 रुपये में क्राउड में डांसर का काम किया
फराह खान ने शान के बच्चों से पूछा कि तुम आजकल कितना कमा लेते हैं। इस पर वह मुस्कुराते हैं। फराह सिंगर शान से कहती हैं, ‘हमें से तो ज्यादा ही कमा लेते होंगे। हम तो शुरुआती दिनों में ही 500 रुपये के लिए भी काम कर लेते थे। मैंने तो क्राउड डांसर के तौर पर भी काम किया।’ शान ने भी बताया कि वह भी छोटे-मोटे शो शुरुआत में करते थे।

