Homeव्यवसायAlia Bhatt Gets Emotional After Receiving The Best Actress Award For Film...

Alia Bhatt Gets Emotional After Receiving The Best Actress Award For Film Jigra – Amar Ujala Hindi News Live


फिल्म ‘जिगरा’ आलिया भट्ट के दिल के बहुत करीब है। यह उनकी पहली एक्शन ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में आलिया का उम्दा अभिनय और एक्शन दर्शकों ने देखा। शनिवार को फिल्म ‘जिगरा’ के लिए ही आलिया भट्ट को फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। वह अवॉर्ड फंक्शन में शामिल नहीं हो पाईं। लेकिन आज आलिया ने एक स्पेशल पोस्ट इस अवॉर्ड और फिल्म ‘जिगरा’ की टीम के लिए की है। 

आलिया भट्ट ने सबका शुक्रिया अदा किया

आलिया भट्ट अपनी पोस्ट में लिखती हैं, ‘फिल्म ‘जिगरा’ मेरे दिल के सबसे करीब रहेगी। सिर्फ उस कहानी के लिए नहीं, जो हमने सुनाई बल्कि उन बेहतरीन लोगों के लिए, जिन्होंने इसे यादगार बनाया। फिल्म के निर्देशक वसन बाला आपने इसे जिस तरह से बनाया है, उसके लिए शुक्रिया। एक्टर वेदांग रैना और बाकी टीम ने जो ईमानदारी दिखाई, उसके लिए शुक्रिया। इस सम्मान के लिए फिल्मफेयर का का बहुत-बहुत शुक्रिया। काश मैं उस पल को खुद महसूस कर पाती, लेकिन मेरा दिल इस वक्त भरा हुआ है।’ आलिया भट्ट ने करण जौहर और धर्मामूवीज का भी शुक्रिया अदा किया।

वह आगे पोस्ट में लिखती हैं, ‘मैं असल जिंदगी की ‘जिगरा’ शाहीन भट्ट (बहन) की शुक्रगुजार रहूंगी। उसने हमेशा मुझे धैर्य बनाए रखने को कहा।’   

ये खबर भी पढ़ें: Alia Bhatt: कपूर खानदान का हिस्सा बनने पर क्या रहा आलिया का रिएक्शन? काजोल-ट्विंकल के शो में कही बड़ी बात 

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)



आलिया की अपकमिंग फिल्म भी हाेगी एक्शन से भरपूर 


आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ है। यह एक एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी। आलिया भट्ट के साथ इसमें शरवरी वाघ भी नजर आएंगी। फिल्म ‘अल्फा’ इसी साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। यह फिल्म यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म में बॉबी देओल भी एक अहम रोल निभाएंगे। 


इसके अलावा आलिया भट्ट रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ भी कर रही हैं। यह फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज हो सकती है।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments