संगीता बिजलानी ने हाल ही में अपने फार्महाउस में हुई चोरी की जांच की स्थिति जानने के लिए पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल से मुलाकात की। संगीता ने कहा कि उन्होंने अपनी सुरक्षा की चिंताओं का हवाला देते हुए बंदूक लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया है। बताते चलें कि तीन महीने पहले संगीता बिजलानी के फार्महाउस पर सेंधमारी की वारदात को कुछ अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया था।
अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है
जुलाई में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने संगीता बिजलानी की संपत्ति में सेंध लगाई। रेफ्रिजरेटर, टीवी सेट और फर्नीचर जैसे घरेलू सामान तोड़ दिए और दीवारों पर अश्लील चित्र बना दिए। पुलिस के अनुसार वे 50,000 रुपये नकद और 7,000 रुपये मूल्य का एक टेलीविजन भी ले गए। इस घटना पर संगीता बिजनानी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘मैं पिछले 20 साल से वहां रह रही हूं। पावना मेरे लिए एक घर रहा है। मेरे फार्महाउस में हुई भयानक चोरी की घटना को साढ़े तीन महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।’
संगीता बिजलानी ने आगे कहा, ‘एसपी गिल ने आश्वासन दिया है कि पुलिस मामले की तह तक जाएगी और दोषियों को पकड़ेगी।’
चोरी की घटना से सहम गई थीं संगीता
संगीता बिजलानी आगे कहती हैं, ‘चोरी और घर में सेंधमारी हुई थी। यह डरावना था। सौभाग्य से मैं वहां नहीं थी। घर के अंदर दीवार पर अश्लील बातें लिखी थी, चित्र बने थे। पावना में कई निवासी हैं, जिनमें बुजुर्ग लोग और परिवार शामिल हैं। अब सुरक्षा अहम हो गई है। मेरे फार्महाउस में हुई सेंधमारी की घटना के कारण पावना के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।’
ये खबर भी पढ़ें: Viral Video: सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने इस शख्स के साथ खाए गोलगप्पे, फैंस बोले- भाईजान देख लो
बंदूक लाइसेंस की मांग की
संगीता बिजलानी को जिंदगी में पहली बार आत्मरक्षा के लिए हथियार रखने की जरूरत महसूस हो रही है। वह कहती हैं, ‘इस घटना के बाद मैंने पुणे ग्रामीण पुलिस से बंदूक का लाइसेंस मांगा है। एक महिला होने के नाते अगर मैं घर में अकेली जाती हूं, तो मुझे लगता है कि किसी तरह की सुरक्षा जरूरी है। मुझे कभी बंदूक का लाइसेंस लेने की जरूरत महसूस नहीं हुई। लेकिन यह पहली बार है, जब मैं असुरक्षित महसूस कर रही हूं।’
संगीता बिजलानी ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अधिकारी कड़े कदम उठाएंगे और इलाके के लोगों का विश्वास बहाल करने के लिए जांच में तेजी लाएंगे।


