अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ जल्द ही रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी एक एज गैप वाले कपल की लव स्टोरी है। इस बार भी अजय देवगन और रकुल प्रीत लीड रोल में होंगे। अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ से जुड़ी अपडेट शेयर की है। फिल्म कब रिलीज होगी, यह फैंस को बताया है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की रिलीज डेट 14 नवंबर 2025 है। फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘प्यार का सीक्वल है क्रूशल। क्या आशीष को मिलेगा आयशा के पैरेंट्स का अप्रूवल।’ साथ परिवार Vs परिवार का हैशटैग भी किया गया है।
View this post on Instagram
A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)
ये खबर भी पढ़ें: Kajol: ‘काफी पतले लग रहे हैं’, दुर्गा पंडाल में पहुंचे अजय देवगन को देख बोले पैप्स, काजोल ने दिया मजेदार जवाब
फिल्म में आर माधवन भी नजर आएंगे
अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में इस बार आर माधवन भी नजर आएंगे। फिल्म के मोशन पोस्टर में वह अजय देवगन को कार से धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि आर माधवन के किरदार और अजय देवगन के किरदार के बीच दर्शकों को जबरदस्त क्लैश देखने काे मिलेगा।