Homeव्यवसायAnil Kapoor Motivated Ranbir Kapoor To Shoot For The Film Animal -...

Anil Kapoor Motivated Ranbir Kapoor To Shoot For The Film Animal – Amar Ujala Hindi News Live


अनिल कपूर पिछले दिनाें FICCI के इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान ही उन्होंने फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग से पहले का एक किस्सा सुनाया। अनिल ने बताया कि जब रणबीर कपूर सेट पर आया तो काफी निराशा लग रहा था। बाद में अनिल कपूर ने अपनी बातों से रणबीर को मोटिवेट किया। 

अनिल कपूर बोले- कल तक सब भूल जाएंगे

अनिल कपूर ने FICCI के इवेंट में कहा, ‘रणबीर कपूर ‘एनिमल’ की शूटिंग के आया। वह मुझसे बोला कि मैंने ‘शमशेरा’ जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्म दी है, सब मुझे कैसे देख रहे हैं? इस पर मैंने उससे कहा कि कुछ नहीं है यार। कल तक सब भूल जाने वाले हैं। यह बातें तुम सोच रहे हो, कोई और इस बारे में नहीं सोच रहा है। इसके बाद हमने ‘एनिमल’ फिल्म से जुड़ा एक फोटोशूट किया।’ 

ये खबर भी पढ़ें: Bobby Deol: ‘अगर रणबीर नहीं संभाल पाते, तो मेरे…’, ‘एनिमल’ फिल्म में अपने किरदार को लेकर बॉबी ने कही बड़ी बात 

अनिल का मानना है कि सफलता हमारे हाथ में नहीं होती है 


आगे अनिल कपूर कहते हैं, ‘सफलता और असफलता हमारे हाथ में नहीं होती है।हमें बस ईमानदारी से अपना काम करना चाहिए। आप देखिए ‘एनिमल’ फिल्म कितनी बड़ी हिट बनी। सब लोग ‘शमशेरा’ को भूल गए।’ अनिल कपूर ने पिछले 45 साल में काम करते हुए इसी बात को महत्व दिया है। वह बस ईमानदारी से अपना काम करते हैं। 

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)



 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments