Vicky Kaushal Photos: अभिनेता विक्की कौशल ने आज मंगलवार को अपनी फोटोज शेयर की हैं। इसमें वे जिम में इंटेंस वर्कआउट करते दिख रहे हैं। उनकी तस्वीरों पर नेटिजन्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

विक्की कौशल
– फोटो : इंस्टाग्राम
{“_id”:”68e5199fc39d7a94eb0e5976″,”slug”:”love-and-war-film-actor-vicky-kaushal-shares-his-workout-photos-from-gym-netizens-says-daddy-ka-swag-2025-10-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Vicky Kaushal: जिम में कसरत करते दिखे विक्की, डोले-शोले किए फ्लॉन्ट; नेटिजन बोले- ‘डैडी का स्वैग तो देखो'”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}

विक्की कौशल
– फोटो : इंस्टाग्राम
अभिनेता विक्की कौशल के लिए यह साल काफी खास रहा है। फरवरी में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके अलावा निजी जिंदगी में भी एक्टर के घर में खुशियां आ रही हैं। वे जल्द पिता बनने वाले हैं। इस बीच वे अपनी आगामी फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी कुछ वर्कआउट फोटोज साझा की हैं।

