एंटरटेनमेंट जगत में दिनभर हलचल रही। इन दिनों सिनेमाघरों में लगी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हैरान कर रही है। चार दिनों में फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। वहीं, इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर यह आई कि एक्टर विजय देवरकोंडा एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। कैसी है उनकी तबीयत? और इंडस्ट्री में और किन खबरों ने खींचा ध्यान? पढ़िए इस रिपोर्ट में

2 of 6
‘कांतारा चैप्टर 1’
– फोटो : x
‘कांतारा चैप्टर 1’ की धांसू कमाई जारी
कन्नड़ सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार झंडे गाड़ रही है। 2 अक्तूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में ही 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म अब 300 करोड़ की राह पर निकल चुकी है। सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ के रिकॉर्ड पर भी अब ‘कांतारा’ की नजर है। चलिए जानते हैं फिल्म फिलहाल किस स्थिति में खड़ी है, इसने अब तक कौन-कौन से रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Kantara Chapter 1 Box office: मात्र चार दिन में कमाए 335 करोड़, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स

3 of 6
विजय देवरकोंडा
– फोटो : सोशल मीडिया
सड़क हादसे का शिकार हुए विजय देवरकोंडा
एक्टर विजय देवरकोंडा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आज सोमवार को टॉलीवुड एक्टर विजय सड़क हादसे का शिकार हुए। हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग यानी एनएच-44 पर हादसा हुआ, जहां विजय की कार को बाईं ओर से एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। विजय की गाड़ी को नुकसान पहुंचा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा की कार का एक्सीडेंट, हादसे के बाद यूं पहुंचे घर; जानें कैसा है एक्टर का हाल

4 of 6
भारती सिंह-हर्ष
– फोटो : इंस्टाग्राम
41 की उम्र में दोबारा मां बनेंगी भारती सिंह
भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं। जल्द ही वे दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया एक बेटे गोला के माता-पिता हैं। कपल अब अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाला है। भारती और हर्ष ने आज सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। तस्वीर में भारती बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Bharti Singh: 41 की उम्र में दोबारा मां बनेंगी भारती, पति संग फनी पोस्ट शेयर कर लिखा- हम फिर से प्रेग्नेंट हैं

5 of 6
बिग बॉस 19
– फोटो : एक्स
मालती चाहर ने तान्या मित्तल को किया एक्सपोज
‘बिग बॉस 19’ को लेकर अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बन रही हैं। वजह है वाइल्डकार्ड एंट्री के तौर पर आईं क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर, जिन्होंने घर के अंदर आते ही मॉडल और कंटेंट क्रिएटर तान्या मित्तल की पोल खोल दी। मालती ने न सिर्फ उनके स्ट्रगल वाले दावों पर सवाल उठाया, बल्कि उनके लाइफस्टाइल और पुराने वीडियोज का भी जिक्र कर डाला। नतीजा ये हुआ कि तान्या के चेहरे का रंग उड़ गया और नीलम गिरी तक हैरान रह गईं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Bigg Boss 19: घर में आते ही मालती चाहर ने तान्या मित्तल को किया एक्सपोज, एक के बाद एक दागे कई सवाल


